लॉकडाउन में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची जिपं अध्यक्ष, चारों के ब्लाक के जनपद सीईओ की बैठक लेकर दिए ये निर्देश
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने आज जिला पंचायत सीईओ समेत चारों ब्लॉक के जनपद सीईओ की बैठक लेकर कोरोना वायरस से निपटने किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में तुलिका ने चारों ब्लाक के जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी पंचायतों में राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करें। सभी ग्रामीणों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक करें एवं उससे बचने के तरीके भी बताएं। बैठक में सभी ब्लाक के सीईओ ने जिला पंचायत अध्यक्ष को मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।
सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें
जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने अधिकारियों से कहा कि मनरेगा के कार्यों में अधिक से अधिक मजदूरों को शामिल करें। कार्य करते समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा जाए। ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवाएं। लॉकडाउन में ग्रामीणों को कोई तकलीफ ना हो इस बात का ध्यान रखने को कहा।
मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा बुधवार की सुबह मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण करने मटेनार के बड़े पारा पहुँची। मटेनार में कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए देख उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आप सभी कोरोना को लेकर इतने सजग और जागरूक है ये अच्छी बात है। इस वायरस से हम सभी को साथ मिलकर लड़ना है।
Read More:
लॉकडाउन में 100 किमी पैदल चलने से 12 साल की बच्ची की मौत…बॉलीवुड डायेरक्टर बोले- उसकी मौत के जिम्मेदार हम https://t.co/6x4Vl5D5Nr
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 21, 2020
मौके पर मौजूद जनपद सीईओ अमित भाटिया के कार्य को सराहना करते हुए जिपं अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण मनरेगा के कार्यो में रुचि लेकर कार्य कर रहे हैं, ये आपकी मेहनत को दिखाता है। ऐसे ही सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करें और मनरेगा के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करें।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।