जिला बदर ब्रेकिंग: पूर्व कांग्रेसी नेता अजय सिंह के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विधानसभा चुनाव से पहले जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह पर एक वर्ष के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
बीजापुर जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेन्द्र कटारा ने उक्ताशय का आदेश जारी किया है।
अजय के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण के मद्देनजर न्यायलय कलेक्टर में सुनवाई के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
प्रदेश काग्रेस कमेटी के मेंबर रहे अजय सिंह को पार्टी द्वारा पहले ही निष्कासित किया जा चुका है। वे पिछले लंबे समय से बीजापुर के मौजूदा विधायक विक्रम शाह मंडावी के खिलाफ मुखर रहे थे।
काग्रेस विधायक विक्रम मंडावी को भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए अजय सिंह ने लगातार मुद्दों को उठाया था। सार्वजानिक मंचों पर उनकी बयानबाजी को अनुशासन हीनता मानते हुए काग्रेस द्वारा राज्य युवा आयोग सदस्य के पद से भी हटाया जा चुका है।
वहीं चुनाव से पहले जिला प्रशासन द्वारा अब चुनाव आचार संहिता के बीच जिला बदर की कार्रवाई की गई है।
इधर, अजय सिंह ने अपने विरुद्ध की गई इस कार्रवाई को गलत ठहराया है और उन्होने उच्च न्यायालय में फैसले को चुनौती देने की बात कही है।
अजय सिंह ने जिला प्रशासन के फैसले को दुर्भावनापूर्ण करार देते हुए कलेक्टर पर विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।