CM हाउस के सामने युवक ने खुद को लगा ली आग, झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। यह घटना मुख्यमंत्री निवास के सामने हुई, जिससे हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक का नाम हरदेव सिन्हा (27 वर्ष) बताया जा रहा है। वह धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के तेलिन सत्ती गांव का रहने वाला है। इस घटना में युवक 30 से 40 फीसदी झुलस गया है। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है।
Read More:
बस्तर पुलिस को है इन ‘मोस्ट वांटेड’ नक्सली लीडरों की तलाश… पुलिस ने हार्डकोर नक्सलियों की तस्वीरों के साथ जारी की लिस्ट, बस्तर IG सुंदरराज पी. ने माओवादियों से की ये अपील ! https://t.co/LDPC7nfcxl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 27, 2020
बताया गया है कि युवक बेरोजगार है और वह सीएम भूपेश बघेल से मिलना चाहता था। लेकिन किसी कारणवश सीएम से नहीं मिल पाने से उसने गुस्से में यह आत्मघाती कदम उठा लिया। मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट बैरिकेट के पास युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया।
सीएम हाउस के सामने युवक को आग की लपटों में घिरता देख मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने मिट्टी और कपड़े से आग बुझाई और एंबुलेंस से नजदीक युवक को अस्पताल में भेजा गया। मेकाहारा में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल रिफर किया गया है।
Read More:
धार्मिक स्थल तोड़ने पर लोगों में आक्रोश, कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरे लोग…हिन्दू संगठनों ने करवाया जिला बंद https://t.co/AtFCwlzlKc
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 28, 2020
दिमागी हालत ठीक नहीं
पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वह खुद को लेखक बताता है और शॉर्ट फिल्म बनाना चाहता था। युवक के परिजनों से से भी जानकारी ली जा रही है।
इधर, सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी को भी भावावेश में आकर ऐसा नकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहिए। राज्य सरकार ने कोरोना संकट के इस काल में भी पूरे राज्य में रोजगार देने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने घायल हरदेव सिन्हा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Read More:
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 7 जिलों के बदले गए SP…देखिए पूरी ट्रांसफर लिस्ट https://t.co/11Uy6l0pFI
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 29, 2020
पहले भी हो चुकी है आत्मदाह की कोशिश
बता दें कि प्रदेश में सीएम हाउस के सामने पहले भी ऐसी वारदात हो चुकी है। पूर्व सीएम रमन सिंह के कार्यकाल में उनके निवास के सामने दिव्यांग युवक योगेश साहू ने आत्मदाह कर लिया था। सीएम जनदर्शन में कई बार नौकरी की गुहार करने के बाद मिले आश्वासनों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया था। अस्पताल में 5 दिन उपचार चलने के बाद उसने दम तोड़ दिया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।