राजधानी में युवाओं ने किया नग्न होकर प्रदर्शन, फिर गरमाया SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र का मुद्दा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ विधानसभा रोड में कुछ युवाओं ने नग्न होकर प्रदर्शन किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से यह पहला मौका है, जब युवाओं द्वारा ऐसा प्रदर्शन किया गया है।
बताया जा रहा है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों खिलाफ SC, ST वर्ग के युवाओं ने यह प्रदर्शन किया है।
Read More :-
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र के पहले ही दिन विधानसभा मार्ग पर SC-ST वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया।
हालाँकि, विधानसभा पहुंचने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं को हिरासत में ले लिया। नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर मंदिर हसौद थाना ले गई।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए युवाओं ने यह नग्न प्रदर्शन किया।
क्यों आई ऐसी नौबत !
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फर्जी जाति सर्टिफिकेट के सहारे करीब 267 लोग सरकारी पदों पर बने हुए हैं। इन्हें बर्खास्त करने का आदेश 3 साल पहले जारी हुआ, लेकिन वे अब भी नौकरी कर रहे हैं। इन्हे तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों फर्जी जाति का मामला गर्माया हुआ है। फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी पाने के मामले में युवाओं ने मंगलवार को नग्न प्रदर्शन किया।
युवाओं द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी के बाद रात भर पुलिस ने धरपकड़ की थी, इसके बावजूद प्रदर्शन करने में युवा सफल हुए।
जानिए क्या है मामला
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राज्य के विभिन्न विभागों में गैर आरक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग के कोटे का शासकीय नौकरियों और राजनैतिक क्षेत्रों में लाभ उठा रहे है।
Read More :-
Interesting Gk question: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कौन सा सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं ? यहां देखें सही जवाब..!https://t.co/HEOEv77csh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार नें उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर समान्य प्रशासन विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पदों से तत्काल हटाकर उन्हे बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।