चित्रकोट वाॅटरफाल में कूदा युवक, दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग…. ड्राइवर के साथ घूमने आया था, फिर लगा दिया छलांग
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छतीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित चित्रकोट जलप्रपात में एक युवक ने छलांग लगा दी है। गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है, लेकिन घटना के दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
चित्रकोट झरने में कूदने वाला युवक कोंडागांव जिले का एक कारोबारी बताया जा रहा है। युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव का रहने वाला विकास दुग्गड़ गुरुवार को अपने ड्राइवर के साथ चित्रकोट वाटर फॉल घूमने आया था। उसने अपने ड्राइवर को गाड़ी में ही बैठे रहने को कहा। फिर खुद वाटर फॉल के आस-पास घूमता रहा।
इसी बीच, कुछ देर बाद युवक झरने के पास सुरक्षा के लिए लगाए तार को पार कर दूसरी तरफ चला गया। लोगों ने उसे आवाज भी लगाई लेकिन देखते ही देखते उसने पानी में छलांग लगा दी।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।
लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि गोताखोरों की टीम युवक को ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
शुक्रवार की सुबह से ही युवक की तलाश जारी है। पुलिस उसके परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।