इंद्रावती नदी में डूबकर युवक की मौत… नदी में नहाते वक्त पड़ा मिर्गी का दौरा, लोग बचाते तब तक हो चुकी थी मौत
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक नदी में नहाने उतरा था। घटना बारसूर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, हितामेटा गांव के रहने वाले युवक कोपा राम की इंद्रावती नदी में डूबने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि युवक नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान अचानक उसे मिर्गी का दौरा आ गया, जिससे वह पानी में डूब गया।
घटना के वक्त मौके पर कुछ अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे। कुछ देर बाद ग्रामीणों को कोपा राम नदी में कहीं दिखाई नहीं दिया तो उन्हें पानी में डूबने का शक हुआ। ग्रामीणों ने पानी में उतर कर जब देखा तो नदी में चट्टान के पास कोपा राम का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था।
ग्रामीणों ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला और घटना की सूचना बारसूर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में इसे हादसा माना जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।