हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, 2 घायल,,, पोल शिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पोल शिफ्टिंग के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य श्रमिक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना कांकेर जिले के पखांजूर इलाके की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पोल रिप्लेसमेंट का कार्य कर रहे 3 मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घायल अवस्था में तीनों को पखांजूर सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले मरोड़ा में बिजली पोल टूट गया था। जिसके रिप्लेसमेंट का कार्य एक ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पोल को खड़ा करने के बाद तीनों मजदूर बिजली के तार को खींच रहे थे। इसी दौरान वे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।
दरअसल, तार खींचने के दौरान गलती से तार पीव्ही 75 के बिजली तार से जुड़ गया, जिससे तीनों मजदूर 11 केवी विद्युल लाइन के चपेट में आ गए। घटना के दौरान पास खड़े ग्रामीणों द्वारा प्लास्टिक के बोरा और सूखे लकड़ी की मदद से मजदूरों को बिजली के तार को अलग किया गया।
घटना के फौरन बाद घायलों को ठेकेदार की गाड़ी से पखांजूर सिविल अस्पताल भर्ती किया गया, जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पाडु उइके पिता केसरी उइके मरोड़ा निवासी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दिनेश आँचला और राजेश दुग्गा का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।