बॉर्डर में लकड़ी तस्करी में 90 फीसदी की कमी आई, तेलंगाना वन विभाग की रपट, भोपालपटनम रेंज में चौकसी बढ़ी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। छग की ओर से तेलंगाना की ओर लकड़ी तस्करी में पिछले छह माह में नब्बे फीसदी की कमी आई है और ये रिपोर्ट तेलंगाना के वेंकटापुरम रेंज ने पेश किया है। तस्करों पर नकेल कसने के लिए भोपालपटनम रेंज में गश्ती बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में वेंकटापुरम से आए वन अफसरों ने यहां अपने काउंटरपार्ट को ये जानकारी दी। बताते हैं कि पिछले छह माह में वन अपराध के नौ मामले सामने आए और पचास घन मीटर यानि पचास लाख रूपए की लकड़ी बरामद की गई।
एक माह पहले ही वन महकमे ने तिमेड़ नदी के किनारे रेत में छिपाई गई चार घन मीटर इमारती बरामद की। डीएफओ डीके साहू की पहल और एसडीओ लक्ष्मण सिंह गायकवाड़ की निगरानी में गश्ती दल काम कर रहे हैं। अभी तीन गश्ती दल बनाए गए हैं, जो रात में गश्त करते हैं।
रेंजर पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन गश्ती दल बनाए गए हैं और एक दल में आठ-आठ कर्मियों को रखा गया है। ये रात भर गश्त करते हैं। तिमेड़, देपला, भद्राकाली, कुत्तूर, रामपुरम एवं अन्य बिंदुओं पर ज्यादा नजर रखी जाती है। रेंजर ने बताया कि हाल ही में वेंकटापुरम से अफसर आए थे और उन्होंने आकलन किया है कि छग से तस्करी में नब्बे फीसदी कमी आई है।
महिलाओं ने बना डाले 10000 ट्री गार्ड
भोपालपटनम रेंज में डीएफओ डीके साहू की पहल पर महिला समूहों को ट्री गार्ड बनाने का काम दिया गया है। नूर, इंद्रावती एवं बम्बलेश्वरी महिला समूहों को ये काम दिया गया है। मानसून की आमद पर जब प्लांटेशन होगा, तब इन ट्री गार्ड का इस्तेमाल वन विभाग करेगा।
बताया जा रहा कि समूहों ने दस हजार ट्री गार्ड बना लिया है। उन्हें तीन हजार का टारगेट दिया गया है। कुछ दिनों पहले सीसीएफ एव कलेक्टर ने ये गतिविधि देखी। इधर, बंसोड़ों को भी निस्तारी दर में बांस दिया जा रहा है। वे इसकी टोकरी, सूपा, चटाई आदि बनाकर स्थानीय हाट बाजारों में बेच रहे हैं।
आग से सुरक्षा की नई पहल
रेंजर पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि वनों को आग से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को महुआ बटोरने से पहले आग लगाने से मना किया जा रहा है। लोगों को पेड़ के नीचे सीमेंट के बारदानों को सीलकर बिछाने कहा जा रहा है। इससे महुआ भी खराब नहीं होगा और आग लगाने की जरूरत भी नहीं होगी। लोगों को सीमेंट के खाली बैग भी दिए गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।