गैस सिलेंडर हाथ में उठाकर मोदी सरकार का विरोध, महंगाई और GST के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। महंगाई व जीएसटी के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर हाथों में उठाकर नाराजगी जाहिर की।
धरना प्रदर्शन से पूर्व मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने रैली निकाली और महंगाई, बेरोजगारी, अग्नीपथ योजना, खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी को लेकर का धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी। तत्पश्चात बस स्टैंड पहुँच जनसभा का आयोजन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम ने सभा को संबोधित करते कहा कि देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, एलपीजी से लेकर अनाज, दाल, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है।
देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है। गांवों में, शहरों में, संगठित क्षेत्र में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है।
गैस सिलेंडर उठा कर किया प्रदर्शन
जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने महिला कांग्रेस की टीम के मिलकर गैस सिलेंडर उठा कर मोदी सरकार को जमकर कोसा। तुलिका ने कहा कि मोदी के आठ साल बढ़ती महंगाई के लिए बेमिसाल रहे हैं। मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में खाने का तेल 80 रुपये किलो से 250 रुपये के करीब पहुंच गया है।
हर चीज में महंगाई इस तरह बढ़ाई गई है कि देश का आम नागरिक अपने जीवन यापन करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा है फिर भी महंगाई की मार से उबर नहीं पा रहा है।
देश आज संकट काल से गुजर रहा है। अपनी अक्षमता को छुपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तरह-तरह की योजनाएं बनाकर महंगाई से आम व्यक्ति के दिमाग को परिवर्तित करने के लिए उपाय निकाल रही है।
जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड़ महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। मोदी सरकार सिर्फ जनता को ठगना जानती है, उन्हें जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है।
कार्यक्रम में पहुँचे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के विरोध में अपनी गिरफ्तारी दी।
विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र गुप्ता, सुभाष सुराना, पीएन उड़कुड़े, सलीम रजा उस्मानी, मनीष भटाचार्य, नारायण सिंह भदौरिया, जीएस कुमार, गंगू कश्यप, मनोज कौरव, सत्यभान सिंह जादौन, मुकुंद ठाकुर, भानु कर्मा, विवेक देवांगन, एन नागराज, पूजा साव, इंदिरा शर्मा, किरण जायसवाल, गीतांजलि कुशवाहा, इंद्रा ठाकुर, राधा नाग समेत अन्य मौजूद थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।