नक्सलगढ़ में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, बच्चे डाॅक्टर्स कीनिगरानी में ICU में #भर्ती
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां जिला हाॅस्पिटल में 21 जुलाई की रात एक महिला सोमली उरसा (23) ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा डाॅक्टर्स की निगरानी में हैं। अभी उन्हें छुुट्टी नहीं दी गई है। बताया गया है कि इस हाॅस्पिटल में ट्रिप्लेट केस पहली बार आया है।
सूत्रों के मुताबिक भैरमगढ़ ब्लाॅक के पिनकोण्डा गांव की सोमली उरसा को 21 जुलाई की रात करीब 8 बजे जिला हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। डाॅ अनुजा चाटे ने उनकी डिलवरी कराई। सोमली ने 3 बच्चों को जन्म दिया। इनमें से दो लड़के एवं एक लड़की है।
Read More:
क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए CRPF जवान को जहरीले सर्प ने डसा, हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर https://t.co/aUU6kUEOP3
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
एक लड़के का वजन 800 ग्राम, दूसरे लड़के का वजन 900 ग्राम एवं लड़की का वजन एक किलो पाया गया। डिलवरी के वक्त महिला को एबी पाॅजीटिव रक्त की जरूरत थी। समाजसेवी एवं एल्डरमैन राजू गांधी ने खून की व्यवस्था कराई। वहीं एक व्यापारी धनंजय यादव ने रक्तदान किया।
Read More:
दादी ने 4 महीने की पोती को पटक-पटक कर मार डाला, सास-बहू के झगड़े में गई मासूम की जानhttps://t.co/Gr5GffIRx8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
इस बारे में प्रसुति विज्ञानी डाॅ. अनुजा चाटे ने बताया कि ये प्री मैच्यूर डिलवरी थी लेकिन ये नाॅर्मल भी थी। सात माह में महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। महिला ने दो-तीन बार भैरमगढ़ में डाॅक्टर्स को दिखाया था और सोनोग्राफी भी कराई थी लेेकिन उसने इसकी रिपोर्ट डाॅक्टर्स को नहीं दिखाई।
आईसीयू में तीनों बच्चे
डाॅ अनुजा चाटे ने बताया कि तीनों बच्चों को आईसीयू में रखा गया है। सात माह में डिलवरी होने की वजह से बच्चों का वनज कम है। सामान्य तौर पर 9 माह में डिलवरी होने पर बच्चे का वजन दो से ढाई किलो का होता है।
Read More:
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट… रायपुर, बस्तर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत इन जिलों में होगी झमाझम बारिश… गरज बरस के साथ बिजली गिरने की भी आशंका ! https://t.co/hfXRziEdX1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
डाॅ चाटे के मुताबिक, तीनों बच्चों का पूर्ण विकास नहीं हुआ है। सोमली को खून की कमी है। रक्तस्त्राव अधिक होने की वजह से ऐसा हुआ। उन्हें रक्त चढ़ाया गया है। जरूरत पड़ी तो फिर से रक्त चढ़ाया जाएगा। फिलहाल बच्चे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
Read More:
मेडिकल कॉलेज में पदस्थ स्टॉफ नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव, संजय मार्केट एरिया सील https://t.co/ceY4DyFKoa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 22, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।