बारिश का कहर: मकान गिरने से महिला की मौत, नाले में बह गए 4 युवक
कांकेर @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में भारी बारिश का सिलसिला थम गया है लेकिन इससे होने वाले हादसों में कमी नहीं आई है। कांकेर जिले में बारिश के चलते मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं 4 युवक नाले के तेज बहाव में बह गए।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिला मुख्यालय के करीब स्थित नाथियानवा गांव में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान गिर गया, जिसके मलबे में दबने से एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि कच्चे मकान की दीवार मंगलवार की सुबह अचानक गिर गई। वहीं मकान से लगा अन्य हिस्सा व खपरैल की छत भी गिर गई। घटना के वक्त मकान के अंदर बुजुर्ग महिला देवकी बाई शांडिल्य (66) सोयी हुई थीं। जो दीवार व मकान के मलबे में दब गईं।
घर पर अकेली थीं वृद्धा
हादसा जब हुआ, उस वक्त बुजुर्ग महिला अकेले ही घर पर मौजूद थी। उसकी बेटी कहीं गई हुई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंची तो उसकी मां मलबे में दबी हुई थी।
ग्रामीणों की मदद से महिला को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
नाले में बहे 4 युवक
कांकेर जिले के ही पखांजुर इलाके में 4 युवक नाले में बह गए। हालांकि उन्हें बचा लिया गया है। बताया जाता है कि पखांजुर से कुरेनार मार्ग पर मंगलवार को युवक बाइक उठाकर नाला पार कर रहे थे। इसी दौरान नदी का जल स्तर बढ़ जाने से युवक बह गए थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।