Winter Vacation: कड़ाके की ठंड में रोज सुबह रजाई से बाहर निकलना भी अपने आप में एक बहुत बड़ी मशक्कत का काम होता है। ऐसे में रोजाना स्कूल के लिए सुबह जल्दी उठकर तैयार होने वाले बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।
राज्य सरकार ने यह घोषणा कर दी है कि आने वाले नए साल के त्यौहार और ठंड के प्रकोप को देखते हुए राज्य में 6 दिन के शीतकालीन अवकाश (winter vacation) दिए जाएंगे।
यह अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच दिए जा रहे हैं। वहीं 5 जनवरी रविवार होने की वजह से इन छुट्टियों में एक दिन का इजाफा और हो गया है।
स्कूली बच्चों को मिलेगी ठंड से राहत
बढ़ती हुई ठंड की वजह से पूरा उत्तर भारत कोहरे और बर्फ की चपेट में आ गया है। रोजाना कई हादसे भी देखने और सुनने को मिल रहे हैं। वहीं मध्य भारत में भी ठंड ने कोहराम मचाया हुआ है।
ठंडी और शीतलहर के चलते बच्चों के सेहत पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। ठंडी की वजह से इम्यूनिटी जनित बीमारियां, सर्दी खांसी ,जुकाम अस्थमा जैसी परेशानियां बच्चों को घेर लेती है।
इन्हीं सारी बातों का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने 6 दिन के शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है, ताकि बच्चों को कुछ दिनों के लिये ठंड और पढाई से राहत दी जा सके।
शिक्षकों को भी मिलेगा दिनचर्या से ब्रेक
शीतकालीन अवकाश (winter vacation) की यह छुट्टियां 31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच में मिलने की वजह से अब बच्चे अपने परिवारजनों के साथ निश्चिंत होकर नया साल सेलिब्रेट कर पाएंगे।
वहीं पर वे सभी अभिभावक जो काफी लंबे समय से बाहर घूमने की योजना बना रहे थे वह भी अब 6 दिन की लगातार छुट्टियां होने की वजह से बच्चों के साथ बाहर घूमने जा पाएंगे।
बच्चे ही नहीं इन छुट्टियों का लाभ राज्य के शिक्षकों को भी दिया जा रहा है । शिक्षकों के लिए यह 6 दिन की छुट्टियां काफी लाभकारी सिद्ध होने वाली है।
लंबे समय से लंबित पड़े काम अब शिक्षक आराम से पूरा कर पाएंगे। वहीं इन 6 दिनों में शिक्षकों को भी डेली रूटीन से ब्रेक मिलेगा जिसकी वजह से स्कूल खुलने पर वह भी तरोताजा होकर काम पर लग पाएंगे।
राज्य शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
जैसा कि हमने आपको बताया मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश (winter vacation) घोषित किया गया है। वहीं 5 जनवरी रविवार होने की वजह से इस अवकाश की सूची में एक दिन और बढ़ गया है।
मतलब अब यह छुट्टियां 5 दिन से 6 दिन की हो गई है। वहीं शिक्षा विभाग ने यह भी आदेश जारी किए हैं कि 6 जनवरी 2025 से नियमित रूप से शिक्षा कक्षाएं आयोजित की जाएगी।
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि यह छुट्टियां सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दी जाएगी। वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूलों को भी यह आदेश दे दिया है कि वह बच्चों और अभिभावकों को इसका आधिकारिक नोटिस उपलब्ध करवा दे।
साथ ही साथ में मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए यह छुट्टियां परीक्षा के अभ्यास के लिए दी जा रही हैं, ताकि बच्चे घर पर बैठकर इन छुट्टियों का लाभ ले सकें और आने वाले बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर सके।
राज्य सरकार द्वारा घोषित अवकाश की सूची
तिथि | अवकाश |
25 दिसंबर 2024 | क्रिसमस ( राज्य स्तरीय अवकाश) |
31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 | शीतकालीन अवकाश ( केवल स्कूल बंद) |
6 जनवरी 2025 | रविवार |
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।