‘कवासी लखमा इस बार चुनाव जीते तो राजनीति छोड़ दूंगा…’, जानिए BJP नेता ने क्यों किया ये दावा!
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां निर्चाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, वहीं राजनीतिक सरगर्मी भी शुरू हो गई है।
बस्तर संभाग की सभी 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। इस बार भाजपा इनमें से कुछ सीटें अपने नाम करने की जुगत में है। इसी वजह से बीजेपी बस्तर को इस बार खास फोकस कर रही है।
Read More:
चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका: ये सीनियर MLA नहीं लड़ेंगे चुनाव, 7 बार रह चुके हैं विधायकhttps://t.co/H7hiAv6NmG
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 22, 2023
बस्तर संभाग की सबसे ज्यादा हाई प्रोफाइल सीटों में से एक कोंटा विधानसभा से इस बार भी मौजूदा विधायक व प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
वे इस सीट से लगातार 5 बार चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस बार अकेले उन्होंने ही टिकट के लिए अपना आवेदन जमा किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कवासी लखमा को ही कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनाएगी।
25 साल से सीट पर कब्जा
कोंटा विधानसभा सीट से 1998 के बाद से अब तक अपराजेय रहे कवासी लखमा इस बार भी चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त हैं। हालांकि, भाजपा ने उनके इस दावे को खारिज किया है।
सुकमा जिले के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष हूंगाराम मरकाम का दावा है कि इस बार मंत्री कवासी लखमा जीत नहीं पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो वे (मरकाम) अपना राजनीतिक कैरियर खत्म कर देंगे।
Read More:
GK Quiz: ऐसा कौन सा पेड़ है जिसके नीचे खड़े होने पर इंसान जल जाते हैं? हिम्मत है तो जवाब दो !https://t.co/dKCJQ4dQsq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 24, 2023
हूंगाराम मरकाम ने कहा “अगर कोंटा विधानसभा से कवासी लखमा इस बार चुनाव जीतते हैं, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।”
हालाकि, उन्होंने ये भी कहा उन्हें ऐसा करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि कोंटा विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह फैसला ले लिया है कि इस बार के चुनाव में कवासी लखमा को किसी भी हाल में हराना है।
कोंटा में लखमा का चलता है जादू
बता दें कि कोंटा विधानसभा सीट कांग्रेस का एक अभेद किला माना जाता है। इस सीट पर भाजपा पिछले 25 सालों से जीत दर्ज नहीं कर सकी है। साल 1998 के बाद से कवासी लखमा लगातार यहां के विधायक चुने जाते रहे हैं।
1998 से लगातार जीत रहे लखमा
बता दें कि कोंटा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कवासी लखमा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को अपना आवेदन दिया है। इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए लखमा अकेले दावेदार हैं। उन्हें टिकट मिलना स्वाभाविक माना जा रहा है।
Read More:
ये है देश की सबसे खूबसूरत IPS अफसर, बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी है सुंदरता में फेल, IAS से की है शादीhttps://t.co/0Ba2JX8JkO
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 23, 2023
भाजपा में दावेदारों की लंबी लिस्ट
बीजेपी की बात करें तो इस बार के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त दिख रही है। मौजूदा समय में हूंगाराम मरकाम, सोयम मुक्का, दीपिका सोरी और धनीराम बारसे टिकट की दौड़ में शामिल हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।