मंत्री कवासी लखमा ने क्यों कहा- छोड़ दूंगा राजनीति !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा गरमाने लगा है। आरक्षण खत्म होने को लेकर आदिवासी समाज आंदोलित है। वहीं इस मसले पर सियासत भी तेज हो गई है।
इस बीच प्रदेश के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिला पाये तो वे खुद को राजनीति से अलग कर लेंगे।
राजधानी रायपुर में गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में कवासी लखमा ने कहा, ‘मैं, मेरी सरकार, मेरे मुख्यमंत्री आदिवासी भाई लोग से लगातार बैठकर सुझाव ले रहे हैं। उन्हीं के सुझाव पर कर्नाटक, तमिलनाडु गए।
आदिवासी समाज के सुझाव और मांग पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। उससे बढ़कर क्या करना है। हम दो तारीख को आरक्षण विधेयक पास कराएंगे।’
Read More :-
कवासी लखमा के भाषण के दौरान लगे मुर्दाबाद के नारे… आरक्षण के मुद्दे पर आदिवासी समाज ने किया हंगामा
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 24, 2022
मंत्री लखमा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हम राज्यपाल के पास, राष्ट्रपति के पास जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे। अगर इसके बाद भी सफलता नहीं मिली ताे मैं अपने आप को राजनीति से अलग कर लूंगा।’
बता दें कि राज्य सरकार के एक सीनियर मिनिस्टर का यह बयान उस समय आया जब भूपेश कैबिनेट ने आरक्षण देने के लिए दो संशोधन विधेयकों को मंजूरी दी है।
इन विधेयकों को सरकार विधानसभा से पारित कराने की तैयारी में है। दावा किया जा रहा है कि इससे सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण मिल जाएगा।
उधर, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आरक्षण के लिए ही हम विधानसभा का विशेष सत्र बुला रहे हैं। कवासी लखमा को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भाषण के बीच हुई थी नारेबाजी
बता दें कि बुधवार को मंत्री कवासी लखमा भानुप्रतापुर उपचुनाव के लिए प्रचार करने बोगर गांव पहुंचे थे। वहां सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने उन्हें घेर लिया। लखमा के भाषण के बीच में ही आरक्षण को लेकर जमकर नारेबाजी होने लगी। भूपेश सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।