कौन है ये महिला IAS जिनके ट्रांसफर पर निर्वाचन आयोग ने लगा दी है रोक, जानिए क्यों चर्चा में है ये दबंग अफसर !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले में पदस्थ IAS सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दिया है। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वर्तमान में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रोसेस में है। इस अवधि में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण पर पूर्ण प्रतिबंध है।
जिस वजह से छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने IAS सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर रोक लगा दिया है। बता दें कि राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, राज्य सरकार द्वारा 14 अगस्त 2023 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा में एसडीएम के पद पर पदस्थ IAS सुरुचि सिंह का स्थानांतरण कर दिया था।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि इस स्थानांतरण आदेश को तत्काल स्थगित किया जाए। साथ्ज्ञ ही तद्संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से पुर्वानुमति प्राप्त करने के पश्चात ही आगामी कार्यवाही की जाए।
क्यों चर्चा में है IAS सुरुचि सिंह?
आपको बता दें कि महिला एसडीएम सुरुचि सिंह बेमेतरा में पोस्टिंग के बाद से ही लगातार सक्रिय होकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने अवैध प्लाटिंग के मामले पर भी भूमाफियाओं को नोटिस जारी किया था।
एसडीएम सुरुचि सिंह की पदस्थापना के बाद से बेमेतरा में ऐसी एक भी भूमि की रजिस्ट्री नहीं हुई है, जो टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से एपू्रव्ड नहीं है।
Read More:
जया किशोरी ने कर दिया बड़ा खुलासा: अरेंज मैरिज करेंगी या लव मैरिज? जानिए कौन होगा जीवनसाथी !https://t.co/36WGBkGBP1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 17, 2023
दरअसल, स्थानीय लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी कि जिला बनने के बाद से बेमेतरा जिले में बिना लेआउट और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति के बड़ी संख्या में प्लाटिंग की जा रही है।
एसडीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराई और मामला सही पाए जाने पर उन्होंने अवैध प्लाटिंग का खेल करने वाले तीन लोगों के खिलाफ नोटिस थमा दी कि क्यों न उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।
Read More:
संविदा कर्मचारियों के लिए आई Good News: सीएम भूपेश बघेल ने कर दिया बड़ा ऐलान, पढ़िए पूरी खबरhttps://t.co/rUW9E8My29
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 14, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।