#सचिन ने किया #ट्वीट तो #दिव्यांग_मड्डाराम की बढ़ी #पूछपरख, #किक्रेट_किट लेकर #स्कूल पहुंचा #प्रशासन
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से सुर्खियों में आए दंतेवाड़ा जिले के दिव्यांग बालक मड्डाराम की पूछपरख बढ़ने लगी है। गुरूवार को प्रशासन ने उसकी सुध ली और डीईओ ने खुद कटेकल्याण पहुंचकर मड्डाराम को क्रिकेट किट दिया।
बता दें कि दिव्यांग छात्र मड्डाराम कवासी कटेकल्याण ब्लाक के बेंगलुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करता है। स्कूल के पास ही अपने दोस्तों के साथ किक्रेट खेलते उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
सचिन तेंदुलकर ने इसी वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते मड्डाराम की क्रिकेट के प्रति दीवानगी की तारीफ की थी। पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट के बाद दिव्यांग मड्डाराम की देशभर में चर्चा होने लगी है। हर कोई उसके जज़्बे की सराहना कर रहा है। वहीं अब प्रशासन ने भी अब उसकी सुध ली है।
गुरूवार को कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने शाला में पहुंच कर मड्डाराम व उसके साथियों को क्रिकेट किट, ट्रेक सूट व लोवर टीशर्ट प्रदान किया। जिसे पाकर छात्र मद्दाराम व उनके साथी खिलाड़ी बहुत ही खुश हुए। डीईओ ने हेड मास्टर को इन बच्चों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया है। इस दौरान खेल अधिकारी प्रदीप ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।