जब मंत्री कवासी लखमा बने CM भूपेश के दुभाषिया… मुख्यमंत्री ने मरीज से हिंदी में की बातचीत, कवासी ने गोंडी में समझाया
महफूज़ अहमद @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अभी सालभर का समय बाकी है और अभी से सूबे के मुखिया भूपेश बघेल प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे पर निकल जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। वहीं उनकी कोशिश सियासत की नब्ज टटोलने की भी है।
कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ की सत्ता का रास्ता बस्तर से होकर गुजरता है। लिहाजा अपने ‘भेंट-मुलाकात अभियान’ के दूसरे दौर में सीएम भूपेश बघेल का उड़नखटोला बस्तर में उतर चुका है।
बुधवार को वे सुकमा जिले के प्रवास पर हैं। अगले 3 दिनों तक वे बस्तर में ही रहेंगे और यहां सरकारी योजनाओं की ज़मीनी हकीकत के हालात का जायजा लेंगे।
सीएम बस्तर में हों और यहां से एकलौते मंत्री और कद्दावर नेता कवासी लखमा उनके साथ ना हों, ये मुमकिन नहीं है। मुख्यमंत्री के हमकदम बनकर कवासी पूरे दौरे में उनके साथ रहेंगे और बस्तर को बूझने में सीएम की मदद भी करेंगे। दोनों की जुगलबंदी का नजारा कोंटा में भी देखा गया, जब कवासी लखमा मुख्यमंत्री के दुभाषिए के रूप में नजर आए।

दरअसल, सीएम भूपेश बघेल बुधवार को कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे थे। यहां उनकी नजर एक बुजुर्ग पर पड़ी, जो बीमार था। मुख्यमंत्री बघेल मरीज के पास बैठ गए और उससे हालचाल जानने चर्चा शुरू की।
सीएम ने जब मरीज से हिंदी में पूछा, ‘कहां से आए हो।’ ये सुनकर जब बुजुर्ग ने जवाब नहीं दिया तो सीएम ने मंत्री कवासी लखमा की ओर इशारा कर कहा कि इससे हालचाल पूछो। कवासी ने गोंडी में बातचीत शुरू की और पूछा कि ‘कहां से आए हो’। इसके बाद सीएम मरीज से सवाल पूछते गए और कवासी उसे गोंडी में बताते रहे।

सीएम भूपेश बघेल ने पूछा कि ‘कैसा लग रहा है’। तब मरीज ने बताया कि उसे बुखार है और वह इलाज के लिए आया है। सीएम को जब पता चला कि बुजुर्ग मरीज बुखार के बावजूद एक सप्ताह बाद अस्पताल पहुंचा है तो उन्होंने सवाल किया कि ‘8 दिन क्यों रूक गए’। और कहा कि ‘अच्छे से इलाज कराओ’।
इस वाक्ये को खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- ‘आज आदरणीय कवासी लखमा जी हमारे दुभाषिया (Interpreter) हैं।’
आज आदरणीय कवासी लखमा जी हमारे दुभाषिया (Interpreter) हैं.
(सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- कोंटा) #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/unD27UcCmv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 18, 2022
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।