दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भाजपा की इस सीट को अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को मतदान के दौरान ऐसा भी मौका आया जो उपस्थित लोगों को भावुक कर गया।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ रमन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को क्यों दी चश्मा बदलने की सलाह..? पढ़िए ये खबर
दरअसल, डाइट परिसर के मतगणना केन्द्र में देवती कर्मा पहुंची थी। इसी दौरान जैसे ही उनकी जीत की घोषणा हुई पास में खड़ी उनकी बेटियां सुलोचना, तूलिका और आंचल मां से लिपटकर रोने लगी।
Read More : तबादले के बाद से इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक गायब..? नए डिप्टी डायरेक्टर ने एकतरफा लिया प्रभार
इस पर देवती कर्मा ने पहले भावुक होकर उन्हें गले लगा लिया। फिर संभलकर खुद बेटियों के आंसू पोछने लगी। इसी बीच बेटे छविन्द्र कर्मा भी उनके पास पहुंचे और बहनों को सांत्वना दी। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गई।
देखिए वीडियो…
बता दें कि देवती कर्मा इससे पहले भी दंतेवाड़ा की विधायक रह चुकी हैं। मई 2013 में झीरम हमले में पति महेन्द्र कर्मा की शहादत के बाद कांग्रेस ने उन्हें दंतेवाड़ा से प्रत्याशी बनाया था और वे भीमा मण्डावी को हराकर विधायक चुनी गईं थी।
2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उनका मुकाबला भाजपा के भीमा मण्डावी से हुआ, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में विधायक भीमा मण्डावी की शहादत के बाद दंतेवाड़ा सीट खाली हो गई थी। उपचुनाव में देवती कर्मा और भीमा मण्डावी की पत्नी ओजस्वी के बीच हुए मुख्य मुकाबले में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।