जब CM भूपेश बघेल ने तीर-धनुष से लगाया सटीक निशाना, बच्चों से समझी तीरंदाजी की बारीकियां
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनीति के माहिर खिलाड़ी तो हैं ही, खेलों से भी उनका लगाव किसी से छिपा नहीं है। सीएम बनने के बाद वे पारम्परिक खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
जब भी मौका मिलता है तो वे किसी भी क्रीड़ात्मक गतिविधियों में दो-चार हाथ करने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को नजर आया, जब सीएम भूपेश बघेल ने तीरंदाजी में भी अपना हाथ आजमाया। इस दौरान उन्होंने सटीक निशाना साधकर सबको हैरान कर दिया।
दरअसल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सोमवार को जशपुर पहुंचे सीएम ने तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मुलाकात की और उन्हें प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थी बच्चों के आग्रह पर तीरंदाजी भी की।
मुख्यमंत्री ने तीर और धनुष से बुल्स आई पर निशाना साधा और सधे हुए अंदाज़ में तीर टारगेट के करीब हिट किया। निशाना लगते ही बच्चों सहित मौके पर मोजूद सभी लोगों की तालियां गूंज उठी। सीएम ने आर्चरी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से इसकी बारीकियों पर बात की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल एकादमी जिला प्रशासन के द्वारा जिले के बच्चों एवं युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल एकादमी प्रारंभ की गई है। जहां तीरंदाजी, ताईक्वांडो एवं तैराकी का संचालन अप्रैल 2022 से किया जा रहा है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।