जब CM भूपेश बघेल को ATM में मिला 50 रुपये का नकली नोट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से ‘भेंट मुलाकात’ कार्यक्रम के दौरान पत्थलगांव स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने छात्रा कृति और निधि के आग्रह पर ‘कबाड़ के जुगाड़’ से बना ताज पहना।
मुख्यमंत्री बघेल ने छात्राओं द्वारा कबाड़ से बनाए गए इस ताज की सुंदरता एवं उनकी कलाकृति की सराहना की। सीएम ने इस मौके पर स्कूल के छात्रों के बच्चों के आग्रह पर कैरम में स्ट्राइकर से गोटी पर निशाना लगाया। उन्होंने बच्चों के साथ लूडो और शतरंज भी खेला।
स्वामी आत्मानन्द स्कूल में सीएम भूपेश बघेल बच्चों के बीच बचपन के रंग में रंगे नज़र आए। उन्होंने समर कैम्प में बच्चों द्वारा कबाड़ के जुगाड़ से बनाये मॉडल देखे। इसी दौरान उन्होंने बच्चों के एटीएम का निरीक्षण किया।
कबाड़ के जुगाड़ से बने इस एटीएम में मुख्यमंत्री ने एटीएम ऑपरेटर बने बच्चों जयंत साहू और प्रीति साहू के निर्देशन में एटीएम से 50 रुपये का ट्रांजेक्शन किया। बदले में मुख्यमंत्री को एटीएम से 50 रुपये का नोट मिला।
एटीएम से पैसे लेते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूछा- क्या ये नोट असली है? जिसके जवाब में बच्चों ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया, नहीं सर, ये नोट नकली है। यह सुनकर सीएम मुस्कुरा दिए।
इस दौरान सीएम ने जशपुर जिले की मेरिट होल्डर बच्ची प्रियांशु पाठक से मुलाकात की। प्रियांशु ने 10वीं की परीक्षा में 96.83% अंक के साथ प्रादेशिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रियांशु को टेबलेट देकर सम्मानित किया।
उसने सीएम बघेल को बताया कि उसका सपना आगे आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का है। वह कक्षा 10वीं के बाद अपनी आगे की पढ़ाई स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम से करना चाहती है। क्योंकि यहां अंग्रेजी में पढ़ाई हो रही है जिससे वह परीक्षा की तैयारी अभी से कर सकती है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।