दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। नामांकन दाखिले के बाद दंतेवाड़ा में उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान शुरू हो गया है। गुरूवार को BJP प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अपने पति व पूर्व विधायक भीमा मण्डावी के शहीदी स्थल श्यामगिरी जाकर वहां की मिट्टी को तिलक कर प्रचार अभियान का शंखनाद किया।
इसके बाद वे दंतेवाड़ा में जनसंपर्क पर निकल पड़ीं। इसी दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जो लोगों को हैरान कर गया। दरअसल, अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क पर निकली ओजस्वी मण्डावी जैसे ही कांग्रेस दफ्तर के सामने पहुंची तो सीधे भीतर चली गईं।
वहां कांग्रेसी प्रत्याशी देवती कर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य पदाधिकारी चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे। जैसे ही ओजस्वी ने इन्हें देखा तो सीधे देवती कर्मा और मोहन मरकाम के पास पहुंची और दोनों के पैर छूकर जीत के लिए आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मौके पर मौजूद भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता मंद-मंद मुस्कुराते रहे। इस बात की चर्चा आज नगर में भी रही। बहरहाल, राजनीतिक मुकाबले के बीच ओजस्वी के इस आचरण ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
बता दें कि दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। दोनों ही प्रत्याशी नक्सली हमले की शिकार हैं और अपने परिवार की विरासत संभालने के लिए चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।