जब बाढ़ में फंसे बस्तर सांसद दीपक बैज… डेढ़ घंटे किया पानी उतरने का इंतजार, फिर बैरंग लौटना पड़ा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बस्तर सांसद दीपक बैज का बीजापुर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने का कार्यक्रम टल गया। तुमनार के पास इंद्रावती का पानी सड़क पर आ जाने की वजह से वे आगे नहीं बढ़ पाए और उन्हें तुमनार से ही जगदलपुर लौटना पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक, सांसद दीपक बैज का यहां शुक्रवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे व पीड़ितों से मुलाकात का कार्यक्रम था। शुक्रवार की सुबह 11 से 12 बजे तक उनका कोमला, तुमला, गुदमा, झाड़ीगुट्टा एवं आसपास के इलाकों में राहत शिविरों के अवलोकन का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन बाढ़ की वजह से सांसद को प्रवास टल गया।
Read More:
सब्जी विक्रेता को निकला कोरोना, एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव… आइसोलेशन में रखा गया https://t.co/jI4I5Nv5Cq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर एक से डेढ़ बजे तक सांसद दीपक बैज नैमेड़ में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने वाले थे। वहीं डेढ़ से तीन बजे तक उनकी जिला मुख्यालय में सर्किट हाऊस में बाढ़ राहत को लेकर अफसरों से चर्चा का कार्यक्रम था।
बताया गया है कि उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पीसीसी सचिव मलकीत सिंह गैदू भी आ रहे थे। वे दो तीन नालों को पार कर जब बांगापाल पहुंचे तो वहां इंद्रावती का बैक वाॅटर नेशनल हाईवे पर आ गया था। ये पानी बढ़ ही रहा था।
Read More:
जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा… एक फोन आया तो आधी रात पहुंच गए बाढ़ पीड़ितों की मदद करने, खुद सामान उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया https://t.co/qoBhHUalIf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
सांसद यहां करीब डेढ़ घंटे रूककर पानी कम होने का इंतजार करते रहे लेकिन पानी कम नहीं होने से उन्हें लौटना पड़ा। यहां उन्होंने गांव के लोगों से चर्चा की और बाढ़ की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर एवं गीदम की तहसीलदार प्रीति दुर्गम समेत स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।