WhatsApp SMS Charge, WhatsApp SMS Rate Hike, META WhatsApp SMS Update : व्हाट्सएप ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। 1 जून से नए नियम लागू होंगे। जिसके तहत अब हर एसएमएस पर आपको पैसे चुकाने होंगे।
दरअसल META द्वारा संचालित व्हाट्सएप की ओर से इंटरनेशनल वन टाइम पासवर्ड (International One Time Password) की एक केटेगरी पेश की गई है। ऐसे में मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होगा।
इसका साफ अर्थ है कि अब आप फ्री में मैसेज नहीं कर पाएंगे। भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होने के साथ ही कंपनी की कमाई में भी इजाफा होना है।
इकनॉमिक टाइम की रिपोर्ट की माने तो इंटरनेशनल मैसेज की कीमत में 20 गुना तक की वृद्धि की तैयारी की गई है। 1 जून से इसे लागू किया जाएगा।
सबसे ज्यादा असर इंडोनेशिया और भारत जैसे देशों में
इसके बाद अब बिजनेस मैसेज भेजें के लिए कंपनी को पैसा चुकाना होगा। व्हाट्सएप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत प्रति मैसेज में 2.3 रुपए का भुगतान करना होगा। एक मैसेज के लिए आपको इतने रुपए देने होंगे।
यह नियम 1 जून से लागू करने की तैयारी की जा री है। जिसका सबसे ज्यादा असर इंडोनेशिया और भारत जैसे देशों में देखने को मिलेगा।
कम्युनिकेशन बजट में भी इजाफा
WhatsApp द्वारा SMS पर पैसे चार्ज करने का नुकसान इंटरनेशनल कंपनी को होगा। व्हाट्सएप के नए फैसले से अमेजॉन गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कम्युनिकेशन बजट में भी इजाफा देखा जाएगा।
वेरिफिकेशन ओटीपी के मुकाबले व्हाट्सएप से वेरिफिकेशन करना पहले सस्ता होता था लेकिन अब इसमें 20 से गुना की वृद्धि होगी।
आम यूजर्स फ्री में करते रहेंगे व्हाट्सएप इस्तेमाल
आम यूजर्स पहले की तरह ही फ्री में व्हाट्सएप इस्तेमाल करते रहेंगे। नए फैसले का असर बिजनेस एसएमएस पर पड़ेगा।
बता दे वर्तमान में लोकल एसएमएस भेजने के लिए कंपनी द्वारा 0.12 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज करती थी जबकि इंटरनेशनल मैसेज के लिए यह राशि 4.13 रुपए थी।
मेटा के इस फैसले से Telecom Companies को मुनाफा होने की संभावना
व्हाट्सएप की ओर से इंटरनेशनल एसएमएस के लिए 01.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाता था। जिसे बढ़ाकर 2.3 रुपए प्रति एसएमएस किया गया है।
हालांकि META द्वारा संचालित व्हाट्सएप के इस फैसले से अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर वेरिफिकेशन और मैसेजिंग Tool के लिए उन्हें तगड़ी रकम चुकानी होगी जबकि एयरटेल और जिओ जैसी कंपनी को मेटा के इस फैसले से मुनाफा होने की संभावना है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।