- छत्तीसगढ़ में अगले 72 घंटों में होगी घनघोर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के भीतर देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ व जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी बंगाल के समुद्री तटों पर तेज हवाएं चल सकती है। एहतियातन इन क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने 6 से 8 अगस्त तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। ओड़िशा के मलकानगिरी, कोरापुट, नवरंगपुर, कालाहांडी एवं नुआपड़ा जिला में बारिश होने का अंदेशा जताते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक जेआर साहू ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से कम दबाव वाला क्षेत्र गुजर रहा है। अगले 48 घंटे में इसकी तीव्रता बढ़ सकती है। इसके असर से खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी अच्छी खासी बरसात होने का अनुमान है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट…
- पूर्वी राजस्थान
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- ओडिशा
- दिल्ली
- मध्य महाराष्ट्र (विदर्भ)
- झारखंड
- तेलंगाना
- दक्षिणी कर्नाटक
- जम्मू और कश्मीर
- कोंकण व गोवा के तटीय इलाके
- आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।