इस जिले में 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हुआ अलर्ट, कलेक्टर ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में सावन के महीने में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस समय लगभग समूचे प्रदेश में ही बरसात हो रही है।
इसी बीच, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 20 जुलाई तक रायगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले टीम दिनों तक प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी जोरदार बारिश हो सकती है। बता दें कि सोमवार की दोपहर से प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा हो रही है।
अलर्ट मोड पर प्रशासन
मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी किए जाने के बाद रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला प्रशासन के तमाम विभागों को अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं लोगों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।
Read More :-
Paytm दे रहा पर्सनल लोन, घर बैठे ले सकते हैं 2 लाख रुपए, बस करना होगा ये काम !https://t.co/3svGbSPhDm
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 9, 2023
मौसम विभाग ने रायगढ़ जिले में 20 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने राजस्व और पंचायत विभाग के मैदानी अमले को फील्ड स्तर पर लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं।
नगर सेना की टीम तैनात
कलेक्टर ने बाढ़ की स्थिति बनने पर ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। नगर सेना की टीम को भी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अपनी पूरी तैयारी रखने के लिए निर्देशित किया है।
कंट्रोल रूम स्थापित
कलेक्टर के निर्देश पर जिले में बाढ़/अतिवृष्टि से किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना एवं सहायता के लिये कलेक्टोरेट में 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आपदा की स्थिति में दूरभाष नंबर 07762-223750 पर कॉल कर संपर्क किया जा सकता है।
Read More :-
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।