कोरोना संक्रमित के शव को दफनाने का विरोध, सड़क पर उतरे लोगों ने किया हंगामा
जगदलपुर @ खबर बस्तर। कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों में दहशत कुछ ऐसी है कि संक्रमित मरीज को दफनाने को लेकर भी लोग विरोध कर रहे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार की सुबह दलपत सागर चौक के पास सामने आया जब पूरे वार्ड वासियों ने विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया।
दरअसल, मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शव को दफनाने जब प्रशासनिक अमला मंगलवार की सुबह मुक्तिधाम पहुंचा तो वार्डवासियों ने इसका विरोध करते हुए सड़क में हंगामा शुरू कर दिया। वार्डवासियों के विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों को समझाइश दी जा रही है।
Read More:
साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक पर जानलेवा हमला, जवान की मौके पर हुई मौत… कुल्हाड़ी से वार कर फरार हुए हमलावर, नक्सली वारदात की आशंका https://t.co/v6QYn5K1YQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 23, 2020
वार्डवासियों का कहना है कि इससे पहले भी बिना वार्ड वासियों को सूचना दिए एक अन्य संक्रमित का शव मुक्तिधाम में दफना दिया गया था। इसके बाद से ही वार्डवासी दहशत में है। आज जब कोरोना संक्रमित का शव दफनाने की भनक लोगों को लगी तो पूरे वार्डवासी दलपत सागर चौक के पास सड़क पर जमा हो गए और इसका विरोध करने लगे।
वार्ड के पार्षद महेंद्र पटेल ने बताया की बिना किसी के जानकारी के कोरोना संक्रमित के शव को वार्ड में दफना दिया था। वार्डवासियों ने इसकी मौखिक रूप से शिकायत भी की थी। वार्डवासियों के विरोध के बावजूद दोबारा ऐसा ही किया जा रहा है।
Read More:
नाले में डूबने से 2 बालिकाओं की मौत… किराना दुकान गईं थी बच्चियां, दूसरे दिन मिली मौत की खबर https://t.co/1w5w2w58Mp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 24, 2020
बता दें कि शव को दफनाने का विरोध करने वालों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में सड़क पर उतरी हैं। इधर, लोगों के भारी विरोध के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं और लोगों को समझाया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।