NMDC परियोजना में विश्वकर्मा पूजन पर इस बार नहीं होंगे आयोजन, बाहरी पर्यटकों के प्रवेश पर भी पाबंदी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस साल विश्वकर्मा पूजा के मौके पर NMDC परियोजना क्षेत्र में होने वाले विभिन्न आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन के इस फैसले के बाद पर्यटकों को बैलाडीला की वादियों की खूबसूरती निहारने का मौका नहीं मिल सकेगा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस साल एनएमडीसी बचेली एवं किरन्दुल परियोजना में वृहद स्तर पर विश्वकर्मा पूजा आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती। परियोजना क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजन की अनुमति कार्यालयीन स्तर दी जाएगी, जिसमें प्रोजेक्ट के अधिकारी/कर्मचारी ही शामिल हो सकेंगे।
इन नियमों का पालन जरूरी
विश्वकर्मा पूजा के दौरान मॉस्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना होगा। पूजा कार्यक्रम के दौरान अन्य जिले एवं अन्य राज्यों से लोगों का एनएमडीसी बचेली/किरन्दुल परियोजना में आना/प्रवेश करना प्रतिबंधित होगा।
Read More: सुकमा में तैनात CRPF जवान की कोरोना से मौत, रायपुर AIIMS में इलाज के दौरान तोड़ा दम
गौरतलब है कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण का आंकड़ा पूरे देश में बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए ना सिर्फ प्रदेश में, बल्कि पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने लोगों से अपील की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से वायरस के संपर्क से पीड़ित, संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है।
बता दें कि विश्वकर्मा पूजा के दिन हर साल सैकड़ों सैलानी बैलाडीला पहुंचते थे। समुद्र तल से लगभग 4000 फीट ऊपर बसे आकाश नगर की खूबसूरती निहारने का मौका साल में एक बार ही आम लोगों को मिलता था। घने जंगलों के बीच सर्पीली घाटियों से होकर आकाशनगर तक पहुंचना लोगों को रोमांचित से भर देता है।
Read More: नक्सलियों ने पटवारी की बेदम पिटाई की, पर्चे में लिखा— पटवारी और रेंजर को गांव में आने से मार भगाओ !
रोमांचक होता है सफर
बचेली से आकाशनगर के बीच सड़क को स्पर्श करते बादलों के बीच 22 किमी लंबी घाटी का सफर काफी रोमांचक होता है, जिसे देखने के लिए केवल बस्तर संभाग ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों से भी सैलानी इस दिन आकाशनगर की सैर करने आते थे। लेकिन कोरोना संक्रमण काल के चलते इस बार पर्यटकों को मायूसी जरूर होगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।