विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद लगातार मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान में लगातार विलंब हो रहा था। अब आखिरकार भाजपा ने सीएम पद के लिए उम्मीदवार चुन लिया है।
इस बार बीजेपी की तरफ से पहली बार किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है। प्रदेश के प्रमुख आदिवासी नेता और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnudev Saay) को छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
रविवार को रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के पद के लिए विष्णुदेव साय का नाम चुना गया है। हालांकि, अभी सीएम के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
भाजपा का पहला आदिवासी सीएम
बीजेपी की तरफ से यह फैसला इसलिए भी लिया गया है क्योंकि इस बार छत्तीसगढ़ में अगर बीजेपी को भारी मतों के साथ बहुमत मिला है तो इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण आदिवासी मतदाता ही हैं।
वैसे भी प्रदेश में आदिवासी मुख्समंत्री की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। भाजपा ने असी के मद्देनजर विष्णुदेव साय को सीएम बनाने का फैसला किया है।
छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए किसी भी उम्मीदवार का चुनाव कर पाना बीजेपी के लिए बहुत बड़ा टास्क हो चुका था।
इसलिए सीएम पद की जिम्मेदारी का पूरा कार्यभार सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम को सौपा गया और इन्हीं की अध्यक्षता में बीजेपी दल बैठक की गई जिसमें यह फैसला लिया गया।
इस बार बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 54 सीटों पर जीत हासिल करके प्रदेश में अपना बहुमत साबित कर दिया है। कुछ समय पहले लगातार अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रदेश में किसी महिला को भी मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जा सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।