INDvsBAN Test Match, INDvsBAN, INDvBAN, Virat Kohli, Virat Kohli Record : बांग्लादेश के साथ खेल जा रहे दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से शुरू होने वाला है।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है। इस मैच में सभी को विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहने वाली है।
विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद
हालांकि पहले टेस्ट मैच में विराट का बल्ला खामोश रहा है। वही इस मैच में अगर विराट कोहली सिर्फ 35 रन बनाते हैं तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इसके साथ रिकॉर्ड वह कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।
क्रिकेट के 147 साल में कभी भी नहीं हुआ
इस रिकॉर्ड के हासिल करते ही विराट कोहली ऐसा कारनामा करेंगे, जो क्रिकेट के 147 साल में कभी भी नहीं हुआ है। भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला चेन्नई टेस्ट में शांत देखा गया है।
पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में सिर्फ 17 नंबर बनाकर वह पवेलियन लौट गए थे। अब कानपुर टेस्ट में विराट अगर 35 रन और बनाते हैं तो वह इतिहास रचने वाले हैं।
35 रन बनाते विराट 27000 इंटरनेशनल रन बना लेंगे। ऐसा करने वाले वह 147 साल में इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जिसने 600 से कम पारियों में 27000 रनों का आंकड़ा पार किया है।
तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली के पास कानपुर टेस्ट में फास्टेस्ट 27000 इंटरनेशनल रन बनाने का मौका है। फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। जिन्होंने 627 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।
बता दे की कोहली के नाम 593 पारी में 26965 रन का रिकॉर्ड है। 35 रन बनाते हैं वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।
27000 बनाकर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका
क्रिकेट में 27000 रन बनाना कोई आम बात नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक सिर्फ 3 बल्लेबाज ऐसा कर सके है।
जिनमें सचिन तेंदुलकर के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के नाम शामिल है। अब विराट कोहली के पास 27000 बनाकर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।
ऐसे में कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में सभी की नजरे विराट कोहली पर होगी।
इसके साथ ही इस आंकड़े को छूते ही वह 27000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल होंगे जबकि सबसे कम पारियों में 27000 रन बनाने का रिकॉर्ड केवल विराट कोहली के नाम होगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।