Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। हालांकि आज बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं खेला गया है। टेस्ट के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। यह मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से खेला जा रहा है। पहला मैच आज से बेंगलुरु में है।
हासिल कर सकते हैं एक नया मुकाम
टीम इंडिया की कोशिश होगी कि यह टेस्ट जीतकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की और एक कदम बढ़ाया जाए। इस टेस्ट में सब की नजर विराट कोहली पर रहने वाली है। विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसा करने वाले वह विश्व के चौथे बल्लेबाज हो जाएंगे।
कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज Virat Kohli
दरअसल भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल तीन ही बल्लेबाज यह करिश्मा कर पाए हैं। कोहली अब यह कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं। हालांकि उन्हें कुछ रन बनाने की जरूरत होगी।
Virat Kohli का यह है रिकॉर्ड
बता दे की भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने 200 टेस्ट मुकाबले में 15921 बनाए हैं जबकि भारत की तरफ से 163 मैच खेलकर 13265 रन अपने नाम किए हैं।
सुनील गावस्कर भारत में सबसे पहले 10000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 125 मुकाबले अब चौथे बल्लेबाजी विराट कोहली उसे लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
विराट कोहली के अभी 115 टेस्ट मैच में 8947 रन है। हालांकि उन्हें 10000 का आंकड़े छूने के लिए 1053 रन की जरूरत है लेकिन जल्दी वह अपने टेस्ट करियर के 9000 रन पूरे कर सकते हैं।
9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में शामिल
विराट कोहली का इस टेस्ट में 9000 रन पूरे मुकाम करने का होगा। टेस्ट सीरीज में वह इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन टेस्ट की सीरीज में उन्हें महज 53 रन बनाने हैं। इसके साथ ही वह 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में शामिल हो जाएंगे।
T20 करियर से संन्यास लेने के बाद अब कोहली का सारा फोकस वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर है। ऐसे में देखना है कि बेंगलुरु के पहले टेस्ट में विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा आगाज करते हैं। हालांकि आज लगातार हो रही बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं खेला गया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।