बीजापुर @ खबर बस्तर। भैरमगढ़ वन भैंसा अभ्यारण्य में बसे 16 गांवों के लोग यहां विधायक निवास पहुंचे और एमएलए विक्रम शाह मण्डावी से वनाधिकार पट्टे की मांग की। विधायक मण्डावी ने इस समस्या का हल निकालने टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर एनके शर्मा को तलब किया।
बता दें कि कोण्ड्रोजी, बिरियाभूमि, फुल्लोड़ एवं टिण्डोड़ी पंचायतों के 16 गांव के लोगों के सामने 2004 से नई मुसीबत खड़ी हो गई। यहां पहले टिण्डोड़ी समिति थी और तेंदूपत्ता फड़ भी लगता था लेकिन इसके बाद फड़ बंद कर दिया गया। इससे करीब 1500 संग्राहकों को सीधे घाटा होने लगा। अभ्यारण्य क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ाई बंद करा दी गई है और संग्राहकों को दो-दो हजार रूपए दिए जाने लगे।
Read More : ‘हनी ट्रैप’ का बस्तर कनेक्शन..? जानिए क्या है पूरा मामला !
गांव के लोगों का कहना है कि इससे उन्हें सीधा नुकसान हो रहा है। ना तो संग्रहण का दाम मिल रहा है और ना ही बोनस। गांव के लोगों ने विधायक विक्रम मण्डावी से मिलकर अपनी समस्या बताई। उन्होंने वनाधिकार पट्टे की भी मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि अभ्यारण्य होने से कई काम गांवों में नहीं हो रहे हैं। गांव के लोगों ने इस आशय का एक ज्ञापन कलेक्टर केडी कुंजाम को भी सौंपा है। ग्रामीणों के मुताबिक कलेक्टर ने पटवारी को भेजने की बात कही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।