ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर बांधा लाल बैनर, ट्रेन को रोककर किया प्रदर्शन… जानिए क्या है वजह !
जगदलपुर @ खबर बस्तर। केके रेलमार्ग पर नक्सलियों द्वारा रेलवे ट्रेक को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं तो आम बात है। इस रेललाइन पर माओवादियों द्वारा दर्जनों बार वारदातों को अंजाम दिया गया है। लेकिन सोमवार को ऐसा वाक्या सामने आया, जब ग्रामीणों ने रेलवे ट्रेक पर बैनर बांध कर जमकर प्रदर्शन किया।
केके रेलमार्ग पर ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह प्रदर्शन करते हुए रेलमार्ग को बाधित कर दिया। रेलवे ट्रैक पर बैनर बांध कर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया, जिसके चलते रेलमार्ग पर आवागमन बंद रहा।
जानकारी के मुताबिक, किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के किरंदुल रेलखंड अंतर्गत कावडग़ांव में पैसेंजर ट्रेन के स्टापेज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेलमार्ग को बाधित कर दिया।
सोमवार की सुबह 8 बजे से सैकड़ों ग्रामीण रेल पटरी पर बैनर लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने ट्रेन भी रोक दी।
कोडेनार थाना क्षेत्र का यह मामला है। कावडग़ांव में यात्री ट्रेनों की स्टापेज की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी ग्रामीण मौके पर डटे रहे।
बता दें कि केके रेलमार्ग पर जगदलपुर से किरन्दुल के बीच दो यात्री ट्रेन गुजरती है। कावडग़ांव के ग्रामीण इस ट्रेनों की स्टापेज की मांग कर रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।