कोरोना के खौफ से गांव में किलेबंदी की कोशिश, ग्रामीणों ने पेड़ काट रास्ता जाम किया… बाहर से आने वालों पर लगाई पाबंदी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से 18 किमी दूर रेड्डी गांव के लोगों ने रास्ते में पेड़ काटकर गिरा दिया ताकि बाहर के लोग ना आ सकें और कोरोना की पैठ गांव में ना बन सके। लोगों ने बैठक कर बाहरी व्यक्तियों के दाखिले पर पाबंदी लगा दी है और गांव के लोगों से भी बाहर नहीं जाने की समझाईश दी है।
सूत्रों के मुताबिक रेड्डी में कोरोना का खौफ इसलिए पसरा क्योंकि इससे सटी पंचायत गंगालूर में 22 कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं और गंगालूर का मोदीपारा फकत एक किमी दूर है। बताया गया है कि गांव में कोई ना आ सके, इस वजह से रविवार को युवकों ने रास्ते में पेड़ की शाखाएं डाल जाम लगा दिया हालांकि सीआरपीएफ के जवानों ने इसे हटा दिया।
Read More:
साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक पर जानलेवा हमला, जवान की मौके पर हुई मौत… कुल्हाड़ी से वार कर फरार हुए हमलावर, नक्सली वारदात की आशंका https://t.co/v6QYn5K1YQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 23, 2020
बताया गया है कि सामान लाने के लिए सीआरपीएफ की गाड़ी को मुश्किल हो रही थी और इसलिए जाम को खोल दिया गया। रेड्डी पंचायत की आबादी 1179 है। इसमें दो गांव आते हैं, रेड्डी और कोटेर। कोटेर गांव में 147 परिवार बसते हैं जबकि रेड्डी में 123। दोनों ही गांवों में छह-छह पारे हैं।
छह मकान ढहे
कोटेर गांव में दो बार बाढ़ आई और राशन की दिक्कत बढ़ी। बताया गया है कि 6 मकान धराशायी हो गए। रविवार को पटवारी कोटेर गए थे। पंचायत सचिव संदीप दुर्गम ने बताया कि रविवार को बोट से 25 क्विंटल चावल राहत के तौर पर कोटेर पहुंचाया गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।