मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या… 6 लोगों को अगवा कर ले गए नक्सली, एक को मार डाला, 4 को किया रिहा… एक चकमा देकर भागा
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से नक्सली वारदात की खबर सामने आ रही है। यहां माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 6 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था, जिनमें से 4 लोगों को रिहा कर दिया। वहीं एक अन्य युवक को बंधक बनाकर रखा था, जो बाद में माओवादियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नक्सली कोंडागांव जिले के तुमड़ीपारा के खासपारा पहुंचे और इसी गांव के रहने वाले बारहमासी नाग, सोनार यादव, गणेश समेत कुल 6 ग्रामीणों को हथियार के बल पर धमकाते हुए अपने साथ लेकर चले गए।
Read More :-
सरपंच-सचिव को नक्सलियों ने दी चेतावनी… बैनर-पोस्टर में लिखा, ‘दलाल बनकर काम करना बंद करें’ वरना…https://t.co/GZlJMdCAwx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 4, 2023
गांव से काफी दूर घने जंगलों में ले जाकर नक्सलियों ने इन ग्रामीणों को बंधक बना कर रखा। जंगल में इनसे पूछताछ करने के बाद 6 में से 4 ग्रामीणों को रिहा कर दिया।
दो ग्रामीण अभी भी नक्सलियों के कब्जे में थे। इनमें से सोनार यादव देर रात किसी तरह नक्सलियों को चकमा देकर भाग निकला।
जबकि दूसरे ग्रामीण बारहमासी नाग पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने उसे मौत की घाट उतार दिया। बारहमासी का शव दूसरे दिन गांव के पास ही पड़ा मिला।
Read More :-
शासकीय कर्मचारियों को होली पर मिलेगी बड़ी सौगात, सरकार खोलने जा रही खुशियों का पिटारा !https://t.co/UXdIdO7et0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 4, 2023
शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें मृत ग्रामीण पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया है। इधर, ग्रामीण की हत्या के बाद इलाके के लोगों में दहशत है।
सुबह गांव के लोगों ने शव को देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।