नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उतार दिया मौत के घाट
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भेज्जी थाना क्षेत्र के बिराभट्टी गांव के रहने वाले ग्रामीण मड़काम हांदा की नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या की है। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है।
बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम कुछ नक्सली बिराभट्टी गांव पहुंचे और मड़काम हांदा को घर से उठाकर गांव से कुछ दूर लेकर गए, जहां उसकी हत्या कर दी गई।
नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। मौके से नक्सलियों का हस्तलिखित पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमें मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या किए जाने की बात लिखी गई है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देखिए वीडियो…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।