बाइक में खतरनाक स्टंट करना पड़ा भारी… Video वायरल हुआ तो पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ की ये कार्रवाई !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सड़क पर बाइक में स्टंट करना 4 युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की और दोबारा ऐसा कृत्य नहीं करने की समझाइश देते हुए छोड़ा।
बता दें कि दंतेवाड़ा की सड़कों पर एक बाइक पर सवार 4 युवकों द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था।
सात सेकंड के इस वीडियो में बाइक सवार 4 युवक खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
दरअसल, चारों युवक अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क पर बेखौफ होकर बाइक में स्टंट कर रहे थे। उनके इस कृत्य से सड़क पर चल रहे लोगों की जिंदगी भी खतरे में पड़ गई थी।
यह वीडियो वायरल होने पर दंतेवाड़ा पुलिस ने तत्काल लड़कों को ट्रैक कर उनके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए बच्चों के पालकों को भी बुलाकर समझाइश दिया कि इस प्रकार बाइक चलाने से स्वयं की जान खतरे में डाल रहे हैं।
पुलिस के सामने युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और दोबारा ऐसा स्टंट नही करने और अन्य लोगों को भी इस संबंध में सतर्क करने का प्रण लिया।
एसपी ने की ये अपील
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आम लोगों से अपील की है कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें और ऐसा स्टंट करने वाले युवकों को समझाएं। इस प्रकार वाहन चलाने से चालक स्वयं अपनी जान जोखिम में डालते हैं।
यहां देखिए Video…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।