न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के धमतरी में आज सुबह दो लग्जरी बसों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर 12 डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी हुई है। घायलों की हालत देखते हुए कुछ को रायपुर रेफर किया जा सकता है। हादसा धमतरी और पुरुर के बीच चितौद मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते हुआ है।
यह भी पढ़ें : इंद्रावती नदी के बीच मझधार में फंसी ग्रामीणों से भरी मोटर बोट… 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाई गई लोगों की जान
जानकारी के मुताबिक कांकेर ट्रेवल्स की बस मंगलवार सुबह करीब साढे 8 बजे धमतरी से कांकेर के लिए रवाना हुई। अभी बस नेशनल हाईवे पर पुरुर से पहले चितौद मोड़ पर पहुंची ही थी कि ज्योति कुंज ढाबा के समीप सामने से आ रही पायल ट्रेवल्स की बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें : भरी बारिश में डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैम्प में किया अटैक… 2 माओवादी ढेर, हथियार बरामद
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। सभी घायलों को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बसों की टक्कर के कारण कांकेर ट्रेवल्स बस का चालक स्टेयरिंग में फंस गया था, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक यात्री ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अभी तक चालक और यात्री के नाम का पता नहीं चल सका है।
खबर बस्तर के telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
बताया जा रहा है कि दोनों बसों की रफ्तार काफी तेज थी। हादसा जब हुआ उस समय बारिश हो रही थी और सड़क काफी भीगी हुई थी। आमने-सामने देख दोनों बसों के चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन रफ्तार इतनी तेज थी कि फिसलते हुए दोनों एक-दूसरे से टकरा गईं।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
यह भी पढ़ें :[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”3″ offset=”3″]
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।