IED ब्लास्ट व फायरिंग में शामिल दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार, सुकमा पुलिस को मिली कामयाबी
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को लॉकडाउन के दौरान नक्सल आपरेशन में एक और कामयाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर कुकानार थाना क्षेत्र में सर्चिग पर निकले जवानों ने दो स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनों नक्सली बीते कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़कर सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। इन पर आईईडी ब्लास्ट व जवानों पर फायरिंग की घटना में शामिल होने का आरोप है। दोनों नक्सलियों को गिरफ्ताी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Read More:
कांकेर में कोरोना का कहर, फिर मिले 3 पॉजिटिव मरीज… CMHO आफिस का कर्मचारी भी निकला संक्रमित, मचा हड़कंप! https://t.co/A4jDem4wQR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 22, 2020
जानकारी के मुताबिक, जिले के कुकानार थाना़क्षेत्र के कुन्ना इलाके के जंगलों में नक्सलियों द्वारा मीटिंग के लिए एकत्रित होने की सूचना पुलिस को मिली थी। मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद कुकानार थाना प्रभारी विनोद एक्का व सीआरपीएफ 226 एसी राजेन्द्र प्रसाद के नेत्तृव में जिला बल व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी उस इलाके की सर्चिग पर निकली थी।
Read More:
कोरोना योद्धाओं को सलाम: 46 डिग्री की तपती गर्मी में PPE किट पहनकर स्वास्थ्यकर्मी कर रहे अप्रवासी मजदूरों की जांच https://t.co/AVNeuOYsS5
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 22, 2020
सर्चिंग के दौरान कुन्ना व मुठेली के बीच जवानों को आता देख दो संदिग्ध व्यक्ति भागने व छुपने की कोशिश करने लगे। इस पर जवानों ने घेराबंदी कर दोनो को पकड़ लिया। जवानों द्वारा जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों स्थाई वारंटी नक्सली निकले।
Read More:
मलकानगिरी में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सुकमा से बजी खतरे की घंटी! https://t.co/EWY3I64LFC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2020
पुलिस ने इनकी पहचान दिरदो भीमा पिता हुंगा (जनमिलिशिया सदस्य) व दिरदो देवा पिता कोसा (जनमिलिशिया सदस्य) के रूप में की है। दोनों नक्सली सदस्य मुठेली गांव के रहने वाले हैं।
इन वारदातों में थे शामिल
पुलिस का दावा है कि दोनों नक्सली पिछले कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़े हुए थे। दिरदो भीमा ने जोंगेंरास गांव के समीप आईईडी ब्लास्ट की घटना में नक्सलियों का साथ दिया था। वहीं दूसरा नक्सली दिरदो देवा जंगमपाल की पहाड़ी में पुलिस जवानों पर फायरिंग करने में शामिल था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।