बस्तर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की सरहद से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। मौके से जवानों ने हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की है।
बताया जा रहा है कि गढ़चिरौली पुलिस को यह सूचना मिली थी कि जिले के अंदरूनी क्षेत्र में बड़े नक्सली एकत्रित हुए हैं और वे 2 से 8 दिसंबर तक चलने वाले पीएलजीए ‘पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी’ सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
इस सूचना के बाद एण्टी नक्सल ऑपरेशन करने वाली सी-60 कमांडो टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान घने जंगलों में नक्सलियों से इनकी मुठभेड़ हो गई। काफी देर तक चली गोलीबारी के बाद नक्सली जवानों के आगे टिक नहीं सके और जंगलों की आड़ लेकर भाग गए।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सी-60 कमांडो की टीम ने नक्सलियों के कैंप में घुसकर कार्रवाई की। इस एनकाउंटर में दो नक्सली मारे गए हैं। वहीं घटनास्थल से दोनों के शव के साथ ही हथियार भी बरामद किया गया है।
6 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
आपको बता दें कि तीन दिन पहले 27 नवंबर को गढ़चिरौली जिले में ही 6 माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। सरेंडर करने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल थीं। इन पर शासन द्वारा 31 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
Note: यह एक ब्रेकिंग न्यूज है… खबर की विस्तृत जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी !
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।