कोरोना निकला निगेटिव और सोच बनी पाॅजीटिव, 5 लाख के इनामी समेत दो माओवादियों ने किया सरेण्डर…माओवादियों ने जिसे कोरोना के शक में छोड़ा, उसने त्यागा हिंसा का रास्ता
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भले ही नक्सलियों ने कोरोना के शक में अपने मेंबर सुमित्रा चेपा (36) को संगठन से निकाल दिया लेकिन उसका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया। फिर उसमें संगठन छोड़ मुख्यधारा से जुड़ जाने की पाॅजीटिव सोच पैदा हुई।
यहां बस्तर आईजी पी सुंदरराज, कलेक्टर रितेश अग्रवाल, सीआरपीएफ के डीआईजी कोमल सिंह व एसपी कमलोचन कश्यप के समक्ष सुमित्रा के अलावा पांच लाख के इनामी नक्सली मड़कम देवा उर्फ माडा ने शनिवार को आत्म समर्पण कर दिया। इस दौरान सीआरपीएफ के कमाण्डेंट यादवेन्द्र सिंह यादव, एके चौधरी, एके भट्टाचार्य, पी कुजूर एवं प्रेम माकन मौजूद थे।
Read More:
बस्तर संभाग में कोरोना विस्फोट: कांकेर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर समेत इस जिले में मिले कुल 19 मरीज https://t.co/UnpOtVhx5P
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
सरेंडर करने वाला नक्सली निवासी मड़कम देवा थाना बासागुड़ा क्षेत्र के कोरसागुड़ा का निवासी है। वह जगरगुण्डा-बासागुड़ा का एरिया कमेटी मेंबर और जनताना सरकार का अध्यक्ष था। देवा कई वारदातों में शामिल था, वहीं सुमित्रा मोदकपाल थाना क्षेत्र के पेद्दाकवाली की निवासी है। वह कंपनी नंबर एक की प्लाटून नंबर तीन की मेंबर थी।
Read More:
स्वास्थ्य विभाग ने 29 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, घुटनों के बल चलकर पहुंचे मां दंतेश्वरी के द्वार, नौकरी बचाने लगाई गुहार https://t.co/Fg94CtWbrF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 3, 2020
सुमित्रा को 12 जून को चार माओवादियों के साथ उसके घर भेज दिया गया। संदिग्ध परिस्थिति में मिलने पर सीआरपीएफ की 170 बटालियन ने उससे पूछताछ की और फिर उसे क्वारेंटाइन में रखा गया। उसे टीबी की शिकायत पाई गई है। उसका इलाज चल रहा है।
Read More:
पत्नी का गला रेतकर फरार हुआ था सहायक आरक्षक, दूसरे दिन जंगल में पेड़ पर लटकी मिली लाश https://t.co/tUlWu2BOPX
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के समक्ष सरेंडर करने के पश्चात आत्मसमर्पित दोनों नक्सलियों को दस-दस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। आईजी सुंदरराज ने कहा कि दोनों को पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।