दो माओवादी युवतियां हलाक, मौत का सामान छोड़ भागे नक्सली… DRG के स्पेशल ग्रुप ने जंगल में घेरा लाल लड़ाकों को, बड़ी वारदात की फिराक में थे ये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

दो माओवादी युवतियां हलाक, मौत का सामान छोड़ भागे नक्सली… DRG के स्पेशल ग्रुप ने जंगल में घेरा लाल लड़ाकों को, बड़ी वारदात की फिराक में थे ये

पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से करीब बीस किमी दूर नैमेड़ थाना क्षेत्र के झपेली गांव के समीप दुरधा की पहाड़ियों में डीआरजी के स्पेशल ग्रुप ने एक सटीक खुफिया इशारे पर बीती रात माओवादियों को घेरा और इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो वर्दीधारी माओवादी युवतियों को मार गिराया।

नक्सली अपना पूरा सामान मौके पर ही छोड़कर भाग गए। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि यहां कम से कम चार माओवादी घायल हुए हैं।

एएसपी डॉ पंकज शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों की हलचल की खबर आ रही थी। एक दिन पहले ही नैमेड़ थाना क्षेत्र के दूरधा पहाड़ी में नक्सलियों की एक बड़ी टीम की मौजूदगी की खुफिया और सटीक खबर मिली थी।

इसके बाद एसएसपी कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन में डीआरजी के एक स्पेशल ग्रुप एवं सीआरपीएफ के जवानों को झपेली गांव की ओर भेजा गया। यहां देर रात नक्सलियों की घेराबंदी की गई। इससे बचने नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

डीआरजी के जवानो को भारी होते देख नक्सली अपना पूरा सामान छोड़कर भाग गए। मौके की सर्चिंग पर दो वर्दीधारी युवतियों की लाश मिली। इनकी उम्र कोई बाइस से पच्चीस बरस अनुमानित है। अब तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है। सामान की संख्या से पता चलता है कि यहां करीब साठ के आसपास नक्सलियों का जमावड़ा था। ये संख्या इससे अधिक या कम भी हो सकती है।

एएसपी डॉ पंकज शुक्ला के मुताबिक डीआरजी की टीम सुबह सुरक्षित लौट आई है। सामान भी बरामद कर लाए गए हैं। हेलीपैड पर नक्सलियों के शव और सामान लाए गए थे। इस दौरान डीएसपी आशीष कुंजाम, तुलसीराम टेकाम, विनीत साहू, नेहा पवार एवं टीआई शशिकांत भारद्वाज भी मौजूद थे।

यूपीएसपी परीक्षा से नक्सलियों का क्या लेना-देना

पुलिस फोर्स ने सामानों का जखीरा बरामद किया है। इसमें यूपीएससी परीक्षा की एक किताब भारत की संवैधानिक व्यवस्था भी शामिल है। एसएसपी कमलोचन कश्यप का कहना है कि ये किताब संविधान की जानकारी जुटाने के लिए रखी गई थी।

ये साहित्य बरामद

मौके से झंकार, संघर्षरत महिला, प्रभात, मानव विज्ञान शास्त्र, इमरजेंसी मेडिकल किट, पीएलजीए यूनिट, राइफल से लड़ाई, मिडंगूर, पार्टी संविधान, कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्य की क्या योग्यता होनी चाहिए, पार्टी प्राथमिक विषय, कार्यनीति, राज्य ओसा राज्य मंत्र, पाड़ियोरा पोल्लो, तथ्य खतरे और करने के काम, विज्ञान शास्त्र, बाल हिन्दी शब्दकोष, ईट स्लीप राइड एवं रिपीट के अलावा तेलुगू भाषा की कुछ किताबें शामिल हैं।

नक्सलियों ने मानव शरीर को दर्शाने वाले चार्ट भी रखे थे। इसके अलावा हिन्दी की कखगघ की किताबें एवं नीतिगत विषयों पर लिखित किताबें भी बरामद की गईं। एसएसपी कमलोचन कश्यप के मुताबिक इन विषयों पर आधारित किताबों से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में मदद मिलेगी।

भारी मात्रा में विस्फोटक

मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए। इनमें नाइन एमएम की पिस्टल, भरमार बंदूक, बड़ी मात्रा में कोर्डेक्स वायर, साठ से सत्तर पिट्ठू, बर्तन, ब्राण्डेड जूते, चप्पल, विस्फोटक आदि बरामद किए गए।

एएसपी डॉ पंकज शुक्ला ने बताया कि टीसीओसी के दौरान नक्सली सक्रिय हैं लेकिन फोर्स लगातार सर्चिंग कर रही है। ये रूटिन है। नक्सली समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रयत्नशील है। ऑपरेशन चलता रहेगा।

एएसपी का कहना है कि नक्सली इतनी बड़ी नफरी में आए थे और इससे इस बात का भान होता है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बताया गया है कि नक्सलियों ने इतने सामान छोड़े कि एक पिकअप भर गई।

 

आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻

 
  • Trending News पढ़ने यहां क्लिक करें।
  • अवकाश न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें
  • कर्मचारी समाचार के लिए यहां क्लिक करें।
  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • Govt Jobs के लिए यहां क्लिक करें
  • सरकारी योजना की खबरें यहां से पढ़ें।
  • khabar Bastar की खबरें यहां क्लिक करें।
  • दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
    हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Channel Join Now

    Leave a comment