बदमाशों की दबंगई: मास्क नहीं पहनने पर रोका तो पुलिसवालों पर चढ़ा दी कार… ASI और कांस्टेबल घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है। रायपुर में कार सवार बदमाशों ने पुलिसवालों को कुचलने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने युवकों को मास्क नहीं लगाने पर पूछताछ के लिए रोका था।
युवकों द्वारा की गई दबंगई की इस घटना में एएसआई और आरक्षक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम अमलीडीह चौक पर एएसआई जगतपाल ठाकुर कांस्टेबल तरुण देशलहरे और नगर निगम की महिला कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। इसी बीच सामने से आ रही एक तेज रफ्तार हुंडई कार को पुलिसकर्मियों ने रोका।
Read More:
जब बाढ़ में फंस गई ट्रक, ड्राईवर की लापरवाही से ग्रामीणों की खतरे में पड़ी जान… रेस्क्यू टीम ने इस तरह बचाया, देखिए VIDEO https://t.co/QEqZoWeLwU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 18, 2020
कार के ड्रायवर और उसके साथी युवक ने मास्क नहीं पहना हुआ था। इस बारे में पुलिस ने कार सवारों से पूछताछ की तो पहले तो कार चालक ने रफ्तार धीमी कर दी। फिर अचानक साइड से निकलने की कोशिश में कार की रफ्तार बढ़ा दी और एएसआई और सिपाही को टक्कर मारकर भागने लगा।
भागने की कोशिश कर रहे आरोपी पकड़ाए
पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा कर भागने की कोशिश कर रहे दोनों आरोपियों लक्ष्मण साहू और यशवंत साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि दोनों आरोपी हुंडई कार शो रूम में काम करते है।
Read More:
पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग https://t.co/yjuDY2BIok
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
पुलिस को कार से टक्कर मारने वाले आरोपियों के खिलाफ 186, आईपीसी, 332 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। वहीं हादसे में जख्मी दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।