के. शंकर @ सुकमा। जिले की कोंटा पुलिस ने दो युवकों को मोबाइल चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए हुए मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीते महीने 21 नवंबर को कोंटा निवासी सलवम सुनीता के घर में अज्ञात चोर दीवार फांद कर घर के भीतर घुसे और कूलर पर रखे 2 नग मोबाइल के अलावा आलमारी से 63 हज़ार रूपए भी चुरा कर फरार हो गए।
घटना के बाद सुनीता ने कोंटा पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से चोरी हुए मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया। फिर कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और पुलिस ने चोरी के आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल आई फोन 7 और जियो फ़ोन बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल करते हुए चोरी किए हुए 63 हज़ार रूपए खर्च करने की बात कही।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
आरोपियों ने बताया कि मोबाइल चुराने के बाद पैसे उन्होंने खर्च कर लिए। वहीं आई फ़ोन का लॉक नहीं खुलने से उसे आंध्रा बॉर्डर में ले जाकर क्षतिग्रस्त कर खेत में फेंक दिया था। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।