राखी के दिन भीषण हादसा : रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक ने इनोवा को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत, 1 घायल… घटना के बाद ट्रक चालक फरार
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रक्षाबंधन के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
दोनों युवक इनोवा कार में सवार होकर ढाबा जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी गा़ड़ी को टक्कर मारी दी।
रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे घायल युवक को कोंडागांव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव जिले के टाटीरास सिंघनपुर निवासी युवक संगीत टेकाम (35) आंदनबेड़ा निवासी अपने दोस्त मनोज टेकाम (30) के साथ इनोवा कार से सिंघनपुर ढाबा जा रहा था।
इसी बीच बहिगांव के पास रायपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इनोवा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में इनोवा में बैठे युवक मनोज टेकाम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा युवक संगीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा इतना भीषण था कि इनोवा वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसके पार्ट्स के टुकड़े युवक के शरीर के अंदर घुस गए, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घायल युवक काफी देर तक वाहन में ही फंसा रहा। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
इधर, दोनों गाड़ियों की भिडंत के बाद ट्रक भी सड़क के नीचे उतर गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।