दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। लंबे समय से सर्व आदिवासी समाज नगर के बस स्टैण्ड स्थित आदिवासी विश्राम भवन के जीर्णोद्धार की मांग करता रहा है। समाज का यह सपना अब समाज प्रमुखों की पहल तथा नगर पालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा के सहयोग से पूरा होने जा रहा है।
आदिवासी विश्राम भवन के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन सर्व आदिवासी समाज के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा द्वारा बस्तर के क्रांतिवीर शहीद गुण्डाधूर की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया गया। उक्त अवसर पर नगर पालिका के सीएमओ मोबिन खान भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि नगर के बस स्टैण्ड से लगे आदिवासी विश्राम भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए सर्व आदिवासी समाज ने भवन के जीर्णोद्धार की मांग रखी थी जिस पर पालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा ने अपने अध्यक्ष निधि से भवन के मरम्मत के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा करते हुए सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।
नपा अध्यक्ष दीपक कर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान को लेकर यहां एक अच्छे सामाजिक विश्राम भवन की आवश्यकता समाज के लोगों द्वारा महसूस की जा रही थी। जिसके मद्देनजर इस पुराने जर्जर विश्राम भवन को जीर्णोद्धार कर बेहतर ढंग से बनाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
नपा अध्यक्ष कर्मा ने कहा कि भवन के बनने से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति यहां आकर ठहर सकता है। गरीब, मजबूर एवं असहाय व्यक्ति जो पैसे खर्च कर लॉज, होटल या धर्मशालाओं में नहीं ठहर सकते ऐसे लोगों के लिए विश्राम भवन का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।
बता दें कि इस भवन का लोकार्पण 2003 में शहीद महेंद्र कर्मा के द्वारा समाज को समर्पित किया गया था। पूर्व की सरकार उक्त भवन में दाल भात सेंटर एवं अन्य जनोपयोगी कार्यो के लिए भवन का उपयोग करती रही है। लेकिन बीते कुछ सालों से यह भवन जर्जर अवस्था में खाली पड़ा हुआ था।
यह विश्राम भवन पूरी तरह से सर्व आदिवासी समाज को विधिवत तरीके से नगर प्रशासन ने सौंप दिया है। इसलिए निश्चित तौर पर अब इस भवन पर समाज का हक होगा और विश्राम भवन के बनने से जरूरतमंद लोगों को रूकने ठहरने की सुविधा भी मिल सकेगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुरेश कर्मा, बल्लु भवानी, ऐमन ठाकुर, त्रिपुरारी मंडावी, गजलू पोडिय़ाम, प्रमोद कर्मा, राकेश कर्मा, मनीराम ओयामी, मुकुन्द ठाकुर समेत नगर पालिका के कर्मचारी, पार्षदगण एवं समाज के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।