Travel Tips, Market Scam, Travel Alert, Travel Scam, Tourist Scam : भारत के कई राज्यों में हर साल के टूरिस्ट फेमस प्लेस को देखने आते हैं। आने वाले टूरिस्ट के साथ अब एक नया स्कैम हो रहा है। उनसे ज्यादा से ज्यादा पैसे ठगे जा रहे हैं।
दरअसल इस स्कैम में ज्यादातर टैक्सी ड्राइवर है, जो आए दिन झूठी कहानी यात्रियों को फसाने के लिए रचते नजर आ रहे हैं।
यात्रियों के साथ सकमम करने वाले में अक्सर दो घोटाले बाज शामिल होते हैं।जिनमें एक तो खुद को नकली टैक्सी ड्राइवर बताता है जबकि दूसरा यात्री होने का नाटक करता है।
ऐसी कई खबर सामने आई है। जिससे लोगों के होश उड़ गए हैं। दरअसल पैसे हड़पने का नया सिलसिला शुरू हुआ है।इसी के साथ कई नए स्कैम भी हो रहे हैं।
कई नए स्कैम
अगर आप रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से किसी बड़े शहर को घूमने आए हैं तो यहां टैक्सी वाले आपके साथ स्कैम करना शुरू कर देते हैं।
आप अपने होटल का नाम उन्हें बताएंगे तो वहां पर जाने के लिए अधिक किराया वसूलने की कोशिश करेंगे। इसके लिए रास्ता खराब बताएंगे।
इससे बचने का तरीका है कि इंटरनेट के जरिए रास्ते की पूरी जानकारी अवश्य लें।
टैक्सी ड्राइवर की बातों में ना आए
जैसे ही आप टैक्सी में बैठते हैं। टैक्सी ड्राइवर आपको समझाने की कोशिश करता है कि आपने जो होटल बुक किया है, वहां का माहौल ठीक नहीं है। इसके बाद वह किसी अन्य होटल में आपको ले जाने की बात कहेंगे, जो उन्हें कमीशन देता है।
किसी भी टैक्सी ड्राइवर की ऐसी बातों में ना आए और हो सके तो होटल के स्टाफ को खुद कॉल करके सारी डिटेल्स की जानकारी ले।
ड्राइवर पर आंख बंद कर भरोसा ना करें
इसके साथ ही टैक्सी ड्राइवर धोखेबाज होने के साथ बहुत भरोसा भी दिखा सकते हैं। आपको लगेगा कि यह वाकई आपकी काफी मदद कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होता।
बता दे कि कभी-कभी वह चेक करने के लिए होटल को फोन करने का नाटक भी करते हैं। जिसके बाद रिसेप्शनिस्ट से आपकी बात करवाते हैं, जो उनकी टीम का आदमी होता है।
टैक्सी ड्राइवर का उद्देश्य आपको उनके दोस्त के होटल में ले जाना है। जहां आपसे ज्यादा पैसे लिए जा सके और उन्हें उनका कमीशन मिले। ऐसे में किसी भी ड्राइवर पर आंख बंद कर भरोसा ना करें।
मार्केट में एक अन्य नया स्कैम
यात्रा के बीच मार्केट में एक अन्य नया स्कैम चल रहा है। जिसके तहत जब आप किसी प्राइवेट टैक्सी में बैठेंगे तो टैक्सी का AC नहीं चल रहा होता है। जिसके बाद ड्राइवर आपको सीट के पीछे रखे हुए टिशू पेपर का इस्तेमाल करने के लिए कहता है।
ऐसे में ड्राइवर के झांसे में ना आए क्योंकि टिशू पेपर में बेहोशी की दवा मिली हो सकती है। कस्टमर के बेहोश होने के बाद नकली ड्राइवर उनका सारा सामान लूटकर भाग सकते हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान इन सब चीजों का खास ध्यान रखें।
इन सब स्कैम से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि यदि आप किसी बड़े शहर में ट्रैवल करते हैं तो यहां पर ओला या उबर कैब का इस्तेमाल करें। ऐसे ऐप वास्तव में मददगार होते हैं और ड्राइवर और आपकी यात्रा को ट्रैक करते रहते हैं।
यह गूगल मैप के अनुसार चलते हैं और आपको कंफर्म जगह की जानकारी देते हैं कि ड्राइवर सही रास्ते पर लेकर आपको जा रहा है। ऐसे में आप इसकी लाइव लोकेशन अपने फैमिली मेंबर को भी भेज सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।