छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का ट्रांसफर… इन जिलों के बदले गए कलेक्टर, OSD की भी हुई नियुक्ति
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस प्रशासनिक सर्जरी में कुछ जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में करीब डेढ़ दर्जन आईएएस अफसरों के नाम शुमार हैं। जिन अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें कई सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं।
ट्रांसफर आदेश में राज्य सरकार ने सूरजपुर व मुंगेली जिले के कलेक्टरों को बदला है। वहीं नए जिलों में ओएसडी की नियुक्ति की गई है।
इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर…
– आईएएस सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव, वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
– आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ को प्रमुख सचिव, गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
– आईएएस एस भारतीदासन को सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया गया है।
– जनक प्रसाद पाठक को महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक तथा संचालक भू-अभिलेख व संचालक, मुद्रण व लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
– डॉ प्रियंका शुक्ला को संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
– डॉ तंबोली अय्याज फकीरभाई को नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का सीईओ और नोडल अधिकारी, नरवा, गरूवा, धुरवा, बाड़ी एवं छग न्याय योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
– अविनाश कुमार शरण को मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
– धर्मेश साहू को आयुक्त, छग गृह निर्माण मंडल के पद पर पदस्थ किया गया है।
– सुश्री इफ्फत आरा को सूरजपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
– गौरव कुमार सिंह को मुंगेली जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
– अजीत वंसल को आवासीय आयुक्त, छग भवन नई दिल्ली के पद पर पदस्थ किया गया है।
– जगदीश सोनकर को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का ओएसडी बनाया गया है।
– पीएस ध्रुव को जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– एस जयवर्धन को जिला मोहला-मानपुर-चौकी का ओएसडी बनाया गया है।
– डी राहुल वेंकट को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– सुश्री नुपूर राशि पन्ना को जिला सक्ती का ओएसडी बनाया गया है।
– संबित मिश्रा को आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।