दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को ट्रेफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक निजी शिक्षण संस्था की स्कूल बसों पर 5500 का रूपए जुर्माना लगाया गया।
बता दें कि यातायात विभाग के अमले द्वारा जिला मुख्यालय से लगे कारली स्थित निर्मल निकेतन स्कूल द्वारा संचालित 4 स्कूल बसों की चेकिंग की गई, जिसमें बस क्रमांक सीजी 18 एम 6291 में क्षमता से 7 बच्चे ज्यादा बैठे हुए थे।
इसी तरह इसी स्कूल की बस क्रमांक सीजी 18 एम 6290 में भी क्षमता से 8 सीट अधिक पाया गया। इस पर ट्रेफिक पुलिस द्वारा दोनों बसों से क्रमशः 2700 रूपए और 2800 रूपए समन शुल्क वसूला गया। इस कार्यवाही में यातायात प्रभारी निरीक्षक विन्टन साहू एवं आरक्षक नरेन्द्र रजक उपस्थित थे।
ट्रेफिक पुलिस ने बसों की चेकिंग के साथ ही स्कूल प्रबंधन को बसों में निर्धारित सीटों पर बच्चों को बिठाने और यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। बता दें कि नगर के अन्य निजी स्कूलों की बसों में भी बेतरतीब तरीके से बच्चों को भरकर लाया ले जाया जा रहा है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।