छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, आज फिर आंकड़ा 300 के पार…रायपुर में मिले 164 पॉजिटिव मरीज, बस्तर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। पिछले कई दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को एक बार फिर संक्रमितों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, आज रात 08:30 बजे तक प्रदेश में कुल 338 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिनमें अकेेले राजधानी रायपुर में 164 मरीज मिले हैं। वहीं आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।
338 new #COVID19 positive cases have been reported today, taking the total number of cases to 6731 including 4567 recoveries and 2128 active cases.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/lMhEc9rQrW
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 24, 2020
इन जिलों में मिले पॉजिटिव केस
शुक्रवार को रायपुर में 164 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 28, दुर्ग में 19, बस्तर में 18, कांकेर में 15, कोंडांगांव व कोरबा में 14-14, बलरामपुर में 11, रायगढ़ में 10, बीजापुर व सरगुजा में 9-9, सूरजपुर में 8, जांजगीर में 06, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा 2-2, महासमुंद व गरियाबंद में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Read More:
क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए CRPF जवान को जहरीले सर्प ने डसा, हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर https://t.co/aUU6kUEOP3
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
पूरे प्रदेश की बात करें तो लॉकडाउन के बावजूद मरीजों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी होती दिख रही है। गुरुवार को प्रदेश में 371 मरीज मिले थे, वहीं आज फिर 300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 6731 पहुंच गई है। जिनमें से 4567 मरीज ठीक होकर घरों को जा चुके हैं।
Read More:
दो साल पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों को संविलियन का तोहफा, सरकार ने जारी किया आदेश… 16 हजार से ज्यादा शिक्षाकर्मियों का 1 नवंबर से होगा संविलियन https://t.co/zAtvkdM8Bc
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 24, 2020
बता दें कि आज कुल 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2128 है। शुक्रवार को मिले 338 संक्रमितों को अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है। आज भी दो मरीजों की मौत हुई है।
Read More:
सिरफिरे युवक ने उजाड़ दिया पूरा परिवार… मां-बाप, भाई और बहन समेत 5 लोगों की हत्या कर खुद कर ली खुदकुशी https://t.co/aotFHy74dL
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 24, 2020
रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती बलौदाबाजार निवासी 30 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मौत हुई है। वहीं एम्स में इलाज के दौरान रायपुर के 33 वर्षीय एक पुरूष की भी आज मौत हुई है। दोनों ही मरीज पहले से कई बीमारियों से ग्रस्त थे।
Read More:
सड़क काटने से किया इंकार तो नक्सलियों ने अपने 2 साथियों को उतारा मौत के घाट… विरोध करने वाले ग्रामीणों से की मारपीट, 3 गंभीर https://t.co/FIPE6UIJ5x
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
रायपुर में स्थिति भयावह
प्रदेश में कोविड 19 के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी रायपुर कोरोना का गढ़ बन गया है। शहर में स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है। राजधानी में अभी तक कुल 1774 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज भी शहर में 164 नए मरीजों की पहचान की गई। अभी कुल एक्टिव केस 981 हैं, जबकि 778 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं शहर में 15 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Read More:
नक्सलगढ़ में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, बच्चे डाॅक्टर्स की निगरानी में ICU में भर्ती https://t.co/lWhHSc6U3E
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
इधर, बस्तर संभाग में भी कोरोना की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। आज भी 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। संभाग के सातों जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। हालांकि, संक्रमित मरीजों में ज्यादातर संख्या सुरक्षा बल के जवान और प्रवासी मजदूरों की है, लेकिन कई जिलों में शासकीय कर्मचारी और आमजन भी इसके चपेट में आ रहे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।