बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सामने नेताओं का शक्ति प्रदर्शन, टिकिट के दावेदारों ने दिखाई ताकत…. इनके बीच दिखा ‘होर्डिंग्स वार’ !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी शुरू हो गई है।
विपक्षी दल भाजपा का प्रदेश नेतृत्व इन दिनों बस्तर के दौरे पर है और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही मतदाताओं की नब्ज टटोलने की भी कवायद तेज हो गई है।
बीजेपी ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बुधवार से ही बस्तर में डेरा डाले हुए हैं। गुरूवार को भाजपा के आला नेतागण दक्षिण बस्तर के दौरे पर थे। सुकमा से नकुलनार के रास्ते दंतेवाड़ा पहुंचे बीजेपी नेताओं का भव्य स्वागत किया गया।
चूंकि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अरूण साव का यह पहला बस्तर दौरा था, लिहाजा कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं ने स्वागत-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दंतेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन के बाद भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी कार्यालय में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
काफी दिनों बाद गुरूवार को चितालंका स्थित भाजपा कार्यालय में रौनक देखी गई। भाजपा नेताओं का काफिला जैसे ही भाजपा कार्यालय पहुंचा वहां बस्तर के पारम्परिक ढ़ोल नृत्य से उनका स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने बीजेपी कार्यालय में पूर्व सांसद बलीराम कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए।
टिकिट के दावेदारों ने दिखाई ताकत
भाजपा के बड़े नेताओं के दंतेवाड़ा में जमावड़े के साथ ही टिकट के दावेदारों ने भी अपने-अपने स्तर पर दमखम दिखाने की भरकस कोशिश की। नगर के चौक-चौराहों के साथ ही भाजपा दफ्तर के सामने दावेदारों के मुस्कुराते चेहरों के साथ होर्डिंग्स व फ्लैक्स लगाए गए थे।
इस होर्डिंग वार में दावेदारों के बीच जहां आपसी प्रतिस्पर्धा देखी गई, वहीं स्वागत के क्रम में भी इनके बीच एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिशें होती रहीं।
इन दावेदारों ने खींचा ध्यान
दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से टिकट के दावेदारों की लंबी लिस्ट है। मौजूदा हालात के लिहाज से सबसे सशक्त दावेदारों में ओजस्वी मंडावी, रामु नेताम, नंदलाल मुड़ामी, मुन्ना मरकाम, उर्मिला तामो, सुनीता भास्कर व भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम आटमी के नाम प्रमुख बताए जा रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।